रोहतास: बिहार के रोहतास में चोरों का आतंक जारी है. ताजा मामला नगर थाना सासाराम के समीप राज कॉलोनी का है. जहां सोमवार की रात एलआईसी अभिकर्ता मनीष कुमार पांडे के घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर कैश समेत लाखों रुपये गहने चुरा लिया. घर की खिड़की को तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए और लाखों की संपत्ति लेकर रफूचक्कर हो गए. इधर चोरी की घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना सासाराम की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Theft In Rohtas: खिड़की की ग्रिल तोड़कर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी, CCTV का DVR भी ले गए चोर
पुलिस के खिलाफ गुस्सा: गृह स्वामी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि शातिर चोर खिड़की तोड़कर चोरों ने नकदी, आभूषण आदि सामान समेत लाखों ले भागे. वहीं स्थानीय लोग नगर थाना सासाराम के समीप स्थित राज कॉलोनी में घटी चोरी की घटना के बाद पुलिस पर भी सवाल खड़े करने लगे हैं. सासाराम का पॉश इलाका माने जाने वाले राज कॉलोनी के समीप एक घर में चोरी की घटना पर लोगों में स्थानीय पुलिस के खिलाफ गुस्सा है.
"राज कॉलोनी स्थित घर के खिड़की तोड़कर चोरों ने घर में प्रवेश कर नकदी आभूषण आदि लाखों के सामान ले भागे. चोरों ने घर में खिड़की के सहारे प्रवेश कर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. ताकी कोई घर में प्रवेश भी नहीं कर सके और घंटों भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आराम से चलते बने." - संतोष कुमार LIC एजेंट
घर में घुसकर अंदर से बंद कर दिया दरवाजा: संतोष ने बताया कि चोरों ने घर में खिड़की के सहारे प्रवेश कर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. ताकी कोई घर में प्रवेश भी नहीं कर सके. चोरों ने घंटों भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने आलमारी में रखे सभी कीमती सामान चुराकर भाग गये.
"चोरी की वारदात की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. उचित कार्यवाही की जाएगी." - संजय कुमार सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष, सासाराम