रोहतास: ऑनलाइन गेम युवाओं के बीच कितना लोकप्रिय है ये तो सभी जानते हैं, लेकिन इस गेम ने एक लड़की को अपने भाई के दोस्त से प्यार हो गया. मामला रोहतास के डेहरी नगर थाना क्षेत्र का है. जहां लड़की के भाई को यह बर्दाश्त नहीं हुआ. भाई ने युवक को घर में बंद कर बंधक बनाया और जमकर मारपीट की. घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिवार वाले पहुंचे और छुड़ाया. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने मारपीट की घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : Same Sex Marriage In Rohtas: दो सहेलियों को आपस में हुआ प्यार, परवान चढ़ी मोहब्बत.. कर ली शादी..
ऑनलाइन गेम से शुरू हुआ प्यार: घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि पबजी की तरह ऑन लाइन गेम खेलने के दौरान एक युवक को अपने ही दोस्त की बहन से प्यार हो गया. लड़की का छोटा भाई अपने दोस्त के साथ गेम खेलता था. इसी बीच लड़की को अपने भाई के दोस्त के साथ पहले दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई. गेम और प्यार का सिलसिला काफी दिन तक चलता रहा. जब दोनों के घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो मामले को समझा बुझा कर शांत करवा दिया गया, लेकिन फिर भी सिलसिला नहीं रुका तो मारपीट में बदल गई.
मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम : मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने समझा बुझा कर मामला को शांत कराना चाहा लेकिन इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. तब जाकर डेहरी नगर थाना की पुलिस पहुंची और लड़के वाले को थाना लेकर आई और पूछताछ शुरू कर दिया. बताया जाता है कि लड़के पक्ष के लोगों ने लिखित आवेदन नगर थाने को दी है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं नगर थाना के थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से आवेदन नहीं मिला है. मिलने पर कार्रवाई होगी.