ETV Bharat / state

रोहतास में 112 की पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, पुलिस वाहन से खींचकर ASI को पीटा

Attack On Police In Rohtas: रोहतास में मारपीट की सूचना पर मामला शांत कराने गई 112 की पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. भीड़ ने पुलिस वाहन से ASI को खींचकर बाहर किया और फिर पिटाई कर दी.

Etv Bharat
रोहतास में 112 की पुलिस पर भीड़ ने किया हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2023, 2:00 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 2:10 PM IST

पुलिस पर हमले का लाइव वीडियो

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पहले तो एएसआई को पुलिस वाहन से खींच कर बुरी तरह से बदमाशों ने लाठी डंडों से पीटा उसके बाद पुलिस वाहन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हमले के बाद किसी तरह 112 की टीम जान बचाकर भागी और वरीय अधिकारियों को पूरी घटना की सूचना दी.

मारपीट की सूचना पर पहुंची थी पुलिसा: मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के सागर मोहल्ला में एक मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया. घटना में एक एएसआई अनित कुमार का सिर फट गया. घायल ASI अनित को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है.

घटना का मिला लाइव वीडियो: इस घटना का लाइव वीडियो ईटीवी भारत के हाथ लगा है, जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह पुलिस को वाहन से खींच कर पीट रही है. बताया जाता है कि हमलावरों ने पुलिस गाड़ी पर भी हमला कर तोड़फोड़ कर दिया. वहीं घटना में घायल जवान सहरसा जिला के निवासी हैं.

किसी तरह जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी: इधर घटना के बाद किसी तरह पुलिसकर्मियों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं नगर थाना क्षेत्र में हुए इस वारदात ने सबको चौंका दिया. मामले पर रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले की खबर मिली है उचित कार्रवाई की जा रही है, दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

"112 नंबर पर एक फोन आया कि सागर मोहल्ला में कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं. इसी मारपीट की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस टीम जब दलबल के साथ पहुंची तथा लोगों को समझाने-बुझाने लगी. इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया और जमकर मारपीट कर दी."- अनित कुमार, घायल ASI

पढ़ें: Begusarai News : बेगूसराय में शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान उत्पाद पुलिस पर हमला, बाइक से टक्कर मारकर किया जख्मी

पुलिस पर हमले का लाइव वीडियो

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पहले तो एएसआई को पुलिस वाहन से खींच कर बुरी तरह से बदमाशों ने लाठी डंडों से पीटा उसके बाद पुलिस वाहन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हमले के बाद किसी तरह 112 की टीम जान बचाकर भागी और वरीय अधिकारियों को पूरी घटना की सूचना दी.

मारपीट की सूचना पर पहुंची थी पुलिसा: मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के सागर मोहल्ला में एक मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया. घटना में एक एएसआई अनित कुमार का सिर फट गया. घायल ASI अनित को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है.

घटना का मिला लाइव वीडियो: इस घटना का लाइव वीडियो ईटीवी भारत के हाथ लगा है, जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह पुलिस को वाहन से खींच कर पीट रही है. बताया जाता है कि हमलावरों ने पुलिस गाड़ी पर भी हमला कर तोड़फोड़ कर दिया. वहीं घटना में घायल जवान सहरसा जिला के निवासी हैं.

किसी तरह जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी: इधर घटना के बाद किसी तरह पुलिसकर्मियों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं नगर थाना क्षेत्र में हुए इस वारदात ने सबको चौंका दिया. मामले पर रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले की खबर मिली है उचित कार्रवाई की जा रही है, दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

"112 नंबर पर एक फोन आया कि सागर मोहल्ला में कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं. इसी मारपीट की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस टीम जब दलबल के साथ पहुंची तथा लोगों को समझाने-बुझाने लगी. इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया और जमकर मारपीट कर दी."- अनित कुमार, घायल ASI

पढ़ें: Begusarai News : बेगूसराय में शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान उत्पाद पुलिस पर हमला, बाइक से टक्कर मारकर किया जख्मी

Last Updated : Nov 12, 2023, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.