रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पहले तो एएसआई को पुलिस वाहन से खींच कर बुरी तरह से बदमाशों ने लाठी डंडों से पीटा उसके बाद पुलिस वाहन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हमले के बाद किसी तरह 112 की टीम जान बचाकर भागी और वरीय अधिकारियों को पूरी घटना की सूचना दी.
मारपीट की सूचना पर पहुंची थी पुलिसा: मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के सागर मोहल्ला में एक मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया. घटना में एक एएसआई अनित कुमार का सिर फट गया. घायल ASI अनित को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है.
घटना का मिला लाइव वीडियो: इस घटना का लाइव वीडियो ईटीवी भारत के हाथ लगा है, जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह पुलिस को वाहन से खींच कर पीट रही है. बताया जाता है कि हमलावरों ने पुलिस गाड़ी पर भी हमला कर तोड़फोड़ कर दिया. वहीं घटना में घायल जवान सहरसा जिला के निवासी हैं.
किसी तरह जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी: इधर घटना के बाद किसी तरह पुलिसकर्मियों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं नगर थाना क्षेत्र में हुए इस वारदात ने सबको चौंका दिया. मामले पर रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले की खबर मिली है उचित कार्रवाई की जा रही है, दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
"112 नंबर पर एक फोन आया कि सागर मोहल्ला में कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं. इसी मारपीट की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस टीम जब दलबल के साथ पहुंची तथा लोगों को समझाने-बुझाने लगी. इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया और जमकर मारपीट कर दी."- अनित कुमार, घायल ASI