ETV Bharat / state

Firing In Rohtas: राजद नेता आशुतोष सिंह के आवास पर फायरिंग, दहशत में लोग

रोहतास में राजद नेता के आवास पर फायरिंग की घटना हुई है. देर रात आए तीन की संख्या में बदमाशों ने गोलीबारी कर इलाके में दहशत फैला दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

आशुतोष सिंह के आवास पर फायरिंग
आशुतोष सिंह के आवास पर फायरिंग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 10:28 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 12:54 PM IST

राजद नेता के घर पर फायरिंग

रोहतास: बिहार में महागठबंधन की सरकार है. जदयू के साथ राजद का गठजोड़ है. इन सबके बाद राजद के नेता इन दिनों अपराधियों के निशाने पर आ रहे हैं. ताजा मामला रोहतास जिले का है. जहां एक राजद नेता के आवास पर बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की. मकान और सोलर पैनल पर लगे गोलियों के निशान घटना की गवाही दे रही है. वहीं आधी रात को अचानक गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गये. पूरा मामला नोखा थाने क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें- Rohtas Crime News: नकाबपोश अपराधियों ने जमीन विवाद को लेकर युवक को मारी दो गोली

राजद नेता के घर पर फायरिंग: जानकारी के मुताबिक नोखा थाना क्षेत्र के हथिनी गांव में राजद नेता आशुतोष सिंह के आवास पर बीते रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की. जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने राजद नेता के आवास के बाहर पहुंचकर देर रात फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर आशुतोष सिंह अपने पूरे परिवार के साथ कमरे में छिप गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पुलिस को मौके से मिली खोखा: घटना की सूचना पर नोखा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से गोलियों का खोखा भी बरामद किया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. राजद नेता ने बताया की उनके पिता की तीन दशक पूर्व 1994 में हत्या हुई थी. फिलहाल उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, वह सामाजिक जीवन में हैं.

"हमने एसपी, डीएसपी साहब को जानकारी दी है. मेरा किसी से न झगडा है, न ही किसी से हमको धमकी मिली है. किसी से कोई विवाद नहीं है."- आशुतोष सिंह, राजद नेता

बीते दिनों भी हुई थी गोलीबारी: गौरतलब है की विगत दिनों बिक्रमगंज इलाके में राजद नेता व प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार उर्फ लाली की स्कोर्पियो पर बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग की थी. राकेश कुमार जब प्रखंड कार्यालय से एक बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी हेलमेट पहने बाईक सवार बदमाशों ने गोलिया दाग दी थी. हालांकि, इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे.

"आधी रात में राजद नेता के आवास पर गोलीबारी की सूचना मिली है. किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं है. हर बिंदुओं पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी."- नोखा थानाध्यक्ष

राजद नेता के घर पर फायरिंग

रोहतास: बिहार में महागठबंधन की सरकार है. जदयू के साथ राजद का गठजोड़ है. इन सबके बाद राजद के नेता इन दिनों अपराधियों के निशाने पर आ रहे हैं. ताजा मामला रोहतास जिले का है. जहां एक राजद नेता के आवास पर बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की. मकान और सोलर पैनल पर लगे गोलियों के निशान घटना की गवाही दे रही है. वहीं आधी रात को अचानक गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गये. पूरा मामला नोखा थाने क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें- Rohtas Crime News: नकाबपोश अपराधियों ने जमीन विवाद को लेकर युवक को मारी दो गोली

राजद नेता के घर पर फायरिंग: जानकारी के मुताबिक नोखा थाना क्षेत्र के हथिनी गांव में राजद नेता आशुतोष सिंह के आवास पर बीते रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की. जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने राजद नेता के आवास के बाहर पहुंचकर देर रात फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर आशुतोष सिंह अपने पूरे परिवार के साथ कमरे में छिप गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पुलिस को मौके से मिली खोखा: घटना की सूचना पर नोखा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से गोलियों का खोखा भी बरामद किया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. राजद नेता ने बताया की उनके पिता की तीन दशक पूर्व 1994 में हत्या हुई थी. फिलहाल उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, वह सामाजिक जीवन में हैं.

"हमने एसपी, डीएसपी साहब को जानकारी दी है. मेरा किसी से न झगडा है, न ही किसी से हमको धमकी मिली है. किसी से कोई विवाद नहीं है."- आशुतोष सिंह, राजद नेता

बीते दिनों भी हुई थी गोलीबारी: गौरतलब है की विगत दिनों बिक्रमगंज इलाके में राजद नेता व प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार उर्फ लाली की स्कोर्पियो पर बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग की थी. राकेश कुमार जब प्रखंड कार्यालय से एक बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी हेलमेट पहने बाईक सवार बदमाशों ने गोलिया दाग दी थी. हालांकि, इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे.

"आधी रात में राजद नेता के आवास पर गोलीबारी की सूचना मिली है. किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं है. हर बिंदुओं पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी."- नोखा थानाध्यक्ष

Last Updated : Sep 4, 2023, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.