रोहतास: बिहार के रोहतास जिले स्थित डेहरी औद्योगिक क्षेत्र में फ्लोर मिल कारोबारी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. कारोबारी को फोन पर यह भी चेतावनी दी गयी है कि अगर पुलिस को सूचना दी तो गोली मार दी जाएगी. शगुन इंटरप्राइजेज के मनोज कुमार ने डेहरी थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. मामले को लेकर नगर थाने की पुलिस जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ेंः Rohtas Crime : रोहतास में गोलीबारी, दो युवकों को अपराधियों ने किया जख्मी
"मोबाइल पर कॉल आया. जब रिसीव किया तो उधर से पूछा गया कि तुम्हारे प्लांट का बिजली का बिल कौन जमा करता है, उस पर मैंने पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं तो वह मुझे गोली दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज करने लगा."- मनोज कुमार, पीड़ित कारोबारी
दोषियों पर कार्रवाई की मांगः कारोबारी ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने प्लांट शगुन इंटरप्राइजेज औद्योगिक क्षेत्र डेहरी स्थित कार्यालय में मौजूद था. मामले को लेकर वह पहले साइबर थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे लेकिन वहां से कहा गया कि आप नगर थाने जाइए वहां शिकायत दर्ज कराइये. इसके बाद वह नगर थाने में उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
पूरा परिवार दहशत मेंः पीड़ित कारोबारी ने बताया कि फ्लोर मिल कारोबार के साथ-साथ उसका कचौड़ी गली में ज्वेलरी शॉप भी है. ऐसे में जिस तरह से धमकी दी गई है उससे उसका पूरा परिवार दहशत में है. औद्योगिक क्षेत्र मिनी इंडस्ट्री के माध्यम से कई परिवारों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है, ऐसे में अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो आखिर इसकी जवाबदेही कौन लेगा.