रोहतास: बिहार के रोहतास में निजी चैनल के पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में घायल पत्रकार को सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक पत्रकार रवि वर्मा के सिर में गंभीर चोट लगी है. पत्रकार जिले के करगहर में जेडीयू के एक कार्यक्रम से समाचार संकलन कर प्रखंड परिसर में अपने मोबाइल पर टाइप कर रहा था इसी दौरान उस पर हमला किया गया.
पढ़ें-बिहार में अपराधियों ने पत्रकार को मारी गोली, तीसरी बार हुआ है हमला
आधा दर्जन अपराधियों ने किया हमला: 5 से 6 की संख्या में आए बदमाशों ने पत्रकार के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में रवि वर्मा के सिर में कई जगह गंभीर चोट लगी. बताया जा रहा है कि रवि का सिर पांच जगह से फट गया है. जिसके बाद उसे 15 से अधिक टांके लगाए गए हैं. करगहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.
"पत्रकार रवि वर्मा पर जानलेवा हुआ है, जिससे उनके सिर में पांच जगह गंभीर चोट आई है. उनके सिर में टांका लगाया गया है और इलाज किया जा रहा है."-डॉक्टर सचिन, सदर अस्पताल, सासाराम
क्यों हुआ हमला?: घायल पत्रकार रवि वर्मा ने बताया कि शनिवार को उन्होंने कुशही के प्राथमिक विद्यालय के परिसर के आसपास के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर निजी बाउंड्री से घेर लेने के संबंध में खबर चलाई थी. जिसको लेकर कुछ लोग उनसे नाराज हो गए थे. इस मामले को लेकर पत्रकार पर प्रखंड परिसर में ही जानलेवा हमला हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए करगहर थाना की पुलिस सदर अस्पताल सासाराम पहुंची और पत्रकार का बयान लिया है.
"मैंने कुशही के प्राथमिक विद्यालय के परिसर के आसपास के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर निजी बाउंड्री से घेर लेने के संबंध में खबर चलाई थी. इसी को लेकर रविवार की शाम करगहर के प्रखंड परिसर में ही मेरी पिटाई कर दी गई और मेरा दो मोबाइल भी छीन लिया गया है."-रवि वर्मा, घायल पत्रकार