रोहतास : बिहार के रोहतास में पुलिस कस्टडी से एक शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया है. अब ऐसे में परेशान पुलिस शातिर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पूरा मामला डेहरी नगर थाने का है. बताया जाता है कि डेहरी नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के समीप से लोहा चोरी के मामले में गिरफ्तार चोर पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- पटना: ट्रेन लूट कांड में आरोपियों की गिरफ्तारी तो हो गयी, हाजत नहीं थी तो हथकड़ी पहने ही हो गए फरार
रोहतास में हथकड़ी समेत चोर फरार : गिरफ्तार चोर के थाना से फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस ने चौधरी मोहल्ला स्थित फरार चोर हिमांशु चौधरी के घर जाकर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश बनाई, पर चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका. बताया जाता है, कि चौधरी मोहल्ला निवासी गंगा चौधरी के पुत्र हिमांशु चौधरी को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम महिला कॉलेज के समीप लोहा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
चकमा देकर फरार : गिरफ्तार चोर को पुलिस अपने साथ नगर थाना ले गई तथा प्राथमिकी दर्ज कर आज सुबह न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी में थी. इसी बीच आज सुबह गिरफ़्तार चोर तबीयत खराब व उल्टी का बहाना बनाने लगा. तब थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे हवालात से बाहर निकाल कर थाना परिसर में एक जगह बैठा दिया. पुलिसकर्मी अभी कुछ समझ पाते कि गिरफ्तार चोर पुलिसकर्मियों को झांसा देकर हथकड़ी के साथ फरार हो गया. एएसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार लोहा चोर के थाना से फरार होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी : बता दें कि चोर के फरार होने की घटना के बाद पुलिस - पदाधिकारी व कर्मियों में हड़कंप मच गया. सीसीटीवी कैमरे से लैस नगर थाना से हथकड़ी के साथ चोर के फरार होने की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों तक पहुंची. तत्पश्चात उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग तीन टीमें गठित की गई. कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सादे लिबास में उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी करते रहे. मुहल्ले वालों ने बताया कि थाने से भाग कर वह घर आया था, जैसे ही पुलिस पहुंची की वह पुलिस के देखते ही फिर फ़रार हो गया.