ETV Bharat / state

राशनकार्ड के नये नियमों के विरोध में भाकपा माले आक्रोशित, कहा- गरीबों को भूखे मारना चाहती है सरकार - Latest News Of Rohtas

बिहार के रोहतास में भाकपा माले ने सरकार के खिलाफ राशन कार्ड के लिए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन (CPI Against Government For Ration Card) किया है. कहा है कि यह सरकार गरीबों को मारना चाहती है. पढ़ें पूरी खबर...

सीपीआई का प्रदर्शन
सीपीआई का प्रदर्शन
author img

By

Published : May 31, 2022, 2:07 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में समाहरणालय पर जमकर प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. माले कार्यकर्ताओं की मांग है कि नये राशन कार्ड के नए नियमों को हटाकर पुराने नियमों को ही फिर से लाया जाये. इस आंदोलन के कारण जिला समाहरणालय पर गहमा गहमी का माहौल उत्पन्न हो गया. पुलिस प्रशासन ने आकर आक्रोशित लोगों को शांत करवाया.

यह भी पढ़ें: रोहतास: मुख्य आरोपी राणा उदयभान गिरफ्तार, चाकू गोदकर की थी हत्या

सीपीआई सचिव ने सरकार को घेरा: माले लिबरेशन के जिला सचिव नंदकिशोर पासवान (CPI Leader Nand Kishor paswan) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थोड़ी देर के लिए समाहरणालय के मुख्य गेट को जाम कर दिया. गेट पर प्रदर्शन कर रहे माले कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार राशन कार्ड को लेकर रोज नए नए नियम ला रही है तथा इन नियमों को पब्लिक डोमेन में नहीं लाकर अधिकारियों के माध्यम से लागू करवा रही है, जिससे आम लोगों में काफी आक्रोश है. नए नियम के तहत गरीबों के राशन कार्ड बंद हो गए हैं. जिन्हें राशन से वंचित होना पड़ रहा है, वहीं केंद्र सरकार ने इस बार मई माह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले प्रति व्यक्ति 2 किलो मुफ्त गेहूं को भी बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें: पत्रकार सुभाष हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च, कातिलों की गिरफ्तारी और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

राष्ट्रीय खाद्ध सुरक्षा कानून के तहत निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वाले राशन कार्ड धारकों के कार्ड रद्द किए जा रहे हैं. जिसके तहत बिहार में सभी 38 जिलों में बड़े पैमाने पर राशन कार्ड की जांच कर उन्हें रद्द किया जा रहा है, फिलहाल राज्य में 28 लाख 79 हजार राशन कार्ड रद्द किये गए हैं. रोहतास जिले में 27 हजार 157 राशन कार्ड रद्द किए गए हैं. राशन कार्ड रद्द होने से सबसे अधिक असर वैसे परिवारों पर हो रहा है, जो मामूली त्रुटियों के कारण सरकारी राशन से वंचित हो रहे हैं.

किन किन लोगों का रद्द किया जाएगा राशन कार्ड: विभाग के मुताबिक मानें तो वैसे व्यक्ति जिनकी आय मासिक 10 हजार से अधिक है, तो उसका राशन कार्ड रद्द किया जाएगा. वहीं चार पहिया वाहन, सरकारी नौकरी, आयकर रिटर्न भरने, एक सिंचाई वाले उपकरण के साथ-साथ ढाई एकड़ सिंचित भूमि, 5 एकड़ सिंचित भूमि, व्यवसायिक टैक्स भरने और अन्य संसाधनों से संपन्न लोगों का राशन कार्ड का लाभ नहीं दिया जा सकता है. लेकिन कई ऐसे परिवार भी हैं, जो पात्र नहीं भी हैं उसके बावजूद सरकार की योजना का लाभ ले रहे हैं. वैसे लोगों का राशन कार्ड रद्द किया जाएगा.

गरीबों को हो रही परेशानी: बताते चलें कि राशनकार्ड के नए नियम के तहत आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसलिए वामपंथी पार्टियां जिले में सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इसी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले लिबरेशन के कार्यकर्ताओं ने सासाराम के समाहरणालय पर प्रदर्शन किया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: बिहार के रोहतास में समाहरणालय पर जमकर प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. माले कार्यकर्ताओं की मांग है कि नये राशन कार्ड के नए नियमों को हटाकर पुराने नियमों को ही फिर से लाया जाये. इस आंदोलन के कारण जिला समाहरणालय पर गहमा गहमी का माहौल उत्पन्न हो गया. पुलिस प्रशासन ने आकर आक्रोशित लोगों को शांत करवाया.

यह भी पढ़ें: रोहतास: मुख्य आरोपी राणा उदयभान गिरफ्तार, चाकू गोदकर की थी हत्या

सीपीआई सचिव ने सरकार को घेरा: माले लिबरेशन के जिला सचिव नंदकिशोर पासवान (CPI Leader Nand Kishor paswan) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थोड़ी देर के लिए समाहरणालय के मुख्य गेट को जाम कर दिया. गेट पर प्रदर्शन कर रहे माले कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार राशन कार्ड को लेकर रोज नए नए नियम ला रही है तथा इन नियमों को पब्लिक डोमेन में नहीं लाकर अधिकारियों के माध्यम से लागू करवा रही है, जिससे आम लोगों में काफी आक्रोश है. नए नियम के तहत गरीबों के राशन कार्ड बंद हो गए हैं. जिन्हें राशन से वंचित होना पड़ रहा है, वहीं केंद्र सरकार ने इस बार मई माह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले प्रति व्यक्ति 2 किलो मुफ्त गेहूं को भी बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें: पत्रकार सुभाष हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च, कातिलों की गिरफ्तारी और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

राष्ट्रीय खाद्ध सुरक्षा कानून के तहत निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वाले राशन कार्ड धारकों के कार्ड रद्द किए जा रहे हैं. जिसके तहत बिहार में सभी 38 जिलों में बड़े पैमाने पर राशन कार्ड की जांच कर उन्हें रद्द किया जा रहा है, फिलहाल राज्य में 28 लाख 79 हजार राशन कार्ड रद्द किये गए हैं. रोहतास जिले में 27 हजार 157 राशन कार्ड रद्द किए गए हैं. राशन कार्ड रद्द होने से सबसे अधिक असर वैसे परिवारों पर हो रहा है, जो मामूली त्रुटियों के कारण सरकारी राशन से वंचित हो रहे हैं.

किन किन लोगों का रद्द किया जाएगा राशन कार्ड: विभाग के मुताबिक मानें तो वैसे व्यक्ति जिनकी आय मासिक 10 हजार से अधिक है, तो उसका राशन कार्ड रद्द किया जाएगा. वहीं चार पहिया वाहन, सरकारी नौकरी, आयकर रिटर्न भरने, एक सिंचाई वाले उपकरण के साथ-साथ ढाई एकड़ सिंचित भूमि, 5 एकड़ सिंचित भूमि, व्यवसायिक टैक्स भरने और अन्य संसाधनों से संपन्न लोगों का राशन कार्ड का लाभ नहीं दिया जा सकता है. लेकिन कई ऐसे परिवार भी हैं, जो पात्र नहीं भी हैं उसके बावजूद सरकार की योजना का लाभ ले रहे हैं. वैसे लोगों का राशन कार्ड रद्द किया जाएगा.

गरीबों को हो रही परेशानी: बताते चलें कि राशनकार्ड के नए नियम के तहत आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसलिए वामपंथी पार्टियां जिले में सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इसी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले लिबरेशन के कार्यकर्ताओं ने सासाराम के समाहरणालय पर प्रदर्शन किया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.