रोहतासः जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से एक कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार हो गया है. कैदी के भागने की सूचना के बाद से ही अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः रोहतासः कोविड मरीज की मौत पर भड़के परिजन, डॉक्टर से की मारपीट, अस्पताल में मचाया तांडव
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला था कैदी
मामले को लेकर बताया जाता है कि कैदी आइसोलेशन वार्ड के खिड़की से फरार हुआ है. पहले उसने खिड़की के लोहे की ग्रिल को तोड़ा और फिर आइसोलेशन वार्ड से भाग गया. फरार कैदी का नाम दीपक यादव है. वो उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला के बड़गौरा का रहने वाला है. उसे 4 जून को नासरीगंज थाना की पुलिस ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था.
सुरक्षा के बीच रखा गया था
44 वर्षीय दीपक यादव को नगर थाना के सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के निचले तल पर कमरा नंबर- 7 में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था. लेकिन वो सुरक्षा कर्मियों के धत्ता बताते हुए लोहे का ग्रिल तोड़कर खिड़की से भाग निकला. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि इसकी सूचना संबंधित पुलिस अधिकारी को दे दी गई है.