रोहतास: 72वें गणतंत्र के अवसर पर ग्राम कचहरी बलिहार में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन प्रखंड के सभी ग्राम कचहरियों के सरपंच द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. सुर्यपुरा प्रखंड के बलिहार सरपंच मो. समीम के नेतृत्व में आयोजित समारोह में सबसे पहले ग्राम कचहरी के सभी पंचों को निःस्वार्थ व निष्पक्ष रूप से पांच वर्षों का कार्य काल पूरा करने को लेकर अंग वस्त्र एव सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
![कोरोना योद्धा को सम्मान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-roh-02-the-corona-warriors-were-honored-organizing-honor-ceremony-img-bhc10087_27012021151641_2701f_1611740801_769.jpg)
कोरोना योद्धा को मिला सम्मान
उसके उपरांत कोरोना काल में हुए लॉकडाउन में जहां सभी लोग अपने घरों में रहने को विवश थे. वहीं आशा दीदी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते रहे. वैसे सभी लोगों को सरपंच ने अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जबकि कोरोना काल व अन्य समय में बेहतर व सकारात्मक समाचार संकलन के लिये सरपंच ने पत्रकारों को भी सम्मानित किया.
![सम्मान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-roh-02-the-corona-warriors-were-honored-organizing-honor-ceremony-img-bhc10087_27012021151641_2701f_1611740801_1060.jpg)
ये भी पढ़ें- बक्सर: तबेला बना उपस्वास्थ्य केंद्र, अनजान हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
कई लोग रहे मौके पर मौजूद
कार्यक्रम का संचालन मजहरुल हक ने किया. इस मौके पर सरपंच शिवयश भगत, जूली देवी, मनोज पासवान, सत्यानंद राम के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह, मोहन सिंह, शिवजी गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, उप सरपंच धर्मेन्द्र कुमार, अभय कुमार, धनेश्वर प्रसाद, मो नईम, मो नसीम, मनोज कुमार, लखीचंद राम सहित न्याय मित्र एव सभी सचिव मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मजहरुल हक ने किया.