रोहतास: कोरोना संक्रमण के दौरान काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स को लगातार सम्मानित किया जा रहा है. इसी सिलसिले में सोमवार को रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन, एसएसपी आरिफ शेख, नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार और सीईओ जिला पंचायत गौरव कुमार सिंह ने सभी कोरोना योद्धाओं को फूल लेकर सम्मानित किया.
डॉक्टर्स को किया गया सम्मानित
ये सभी अधिकारी पंडरी जिला चिकित्सालय में सेवा दे रहे डॉक्टर और उनकी पूरी टीम को सम्मानित करने पहुंचे. रायपुर स्मार्ट सिटी में संचालित आपातकालीन भोजन सेवा की स्पेशल सेल सहित वॉर रुम के सभी अधिकारी, कर्मचारी, स्वयं सेवी संस्था के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.
पुलिसकर्मी भी सम्मानित
इन सभी अधिकारी जयस्तंभ चौक और विभिन्न चौराहों पर सेवा दे रहे पुलिस कर्मियों, नगर निगम कर्मचारियों, तैनात सुरक्षा गार्ड से भी स्वयं जाकर मिले. कोरोना योद्धाओं ने विश्वास दिलाया कि हर जरूरतमंद तक त्वरित सहायता उपलब्ध कराने में पूरी ऊर्जा से आगे भी जुटे रहेंगे. इन्होंने कहा कि हम आखिरी दम तक कोरोना को देश भगाकर ही दम लेंगे.