ETV Bharat / state

रोहतास: 17 सूत्री मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने किया सांकेतिक हड़ताल

17 सूत्री मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को सांकेतिक हड़ताल किया. इस मौके पर संविदा कर्मियों ने मांगे पूरी करने की अपील की. वहीं, मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी.

Contract health workers conduct a symbolic strike on 17-point demands in rohtas
Contract health workers conduct a symbolic strike on 17-point demands in rohtas
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 12:05 AM IST

रोहतास: जिले में सोमवार को जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल किया. संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय के सामने हड़ताल किया. इस दौरान संविदा कर्मियों ने मांगों पर विचार नहीं करने पर 21 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी.

इस मौके पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि वो सभी समान काम, समान वेतन, एचआर पॉलिसी और सेवा सुरक्षा सहित 17 सूत्री मांगो के समर्थन में सांकेतिक हड़ताल कर रहे हैं. अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश हो जाएंगे. इसलिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग को हमारी मांगें जल्द पूरी करनी चाहिए.

स्वास्थ्य सेवा चरमरा जाएगी
कोरोना संक्रमण के समय में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवा चरमरा जाएगी. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं, सरकार के सामने इन संविदा कर्मियों की मांगों को पूरी करना एक चुनौती बन गया है.

रोहतास: जिले में सोमवार को जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल किया. संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय के सामने हड़ताल किया. इस दौरान संविदा कर्मियों ने मांगों पर विचार नहीं करने पर 21 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी.

इस मौके पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि वो सभी समान काम, समान वेतन, एचआर पॉलिसी और सेवा सुरक्षा सहित 17 सूत्री मांगो के समर्थन में सांकेतिक हड़ताल कर रहे हैं. अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश हो जाएंगे. इसलिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग को हमारी मांगें जल्द पूरी करनी चाहिए.

स्वास्थ्य सेवा चरमरा जाएगी
कोरोना संक्रमण के समय में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवा चरमरा जाएगी. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं, सरकार के सामने इन संविदा कर्मियों की मांगों को पूरी करना एक चुनौती बन गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.