रोहतास: पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज शनिवार को सासाराम पहुंचे. जहां, उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उदित राज ने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जितनी बातें बोलते हैं. उसका उल्टा अर्थ निकालना चाहिए. वहीं, उदित राज ने प्रधानमंत्री के पंद्रह लाख के वादे पर भी तंज कसते हुए कहा कि यह सिर्फ काला वादा था.
'बीजेपी दंगाईयों को देती है वाई कैटेगरी की सुरक्षा'
कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि देखते जाइए कैसे आने वाले दिनों में बीजेपी वाले कपिल मिश्रा को शांति का दूत बनाते हैं. वहीं, नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव से पहले बिहार में जातीय जनगणना का कार्ड खेल रहे हैं, उन्हें पता है कि केंद्र सरकार जाति जनगणना नहीं होने देगी. इतना ही नहीं पूर्व सांसद ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी दंगा कराने वाले लोगों को इनाम के रूप में वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करती है.
'यह संविधान की लड़ाई है'
उदित राज ने दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगे पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बीजेपी दंगा कराने वाले लोगों को छोड़ देती है और बेगुनाह लोगों को जेल के अंदर भेज देती है. बता दें कि जब उदित राज से शाहीन बाग को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि राहुल गांधी शाहिन बाग क्यों नहीं गए, तो वह इस सवाल पर चुप्पी साधे रहे और कहा कि यह कांग्रेस के अकेले की लड़ाई नहीं है. यह संविधान की लड़ाई है. संविधान किसी को भी इजाजत नहीं देता कि वह गैर संवैधानिक कानून लाए. इसलिए कांग्रेस भी इस कानून का खुलकर विरोध करती है.