रोहतास: जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा स्थित नेशनल हाईवे 2 पर भीषण सड़क हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार शिवसागर आउवा गेट के पास सड़क के किनारे खड़े ऑटो में गलत साइड से आ रही कार ने टक्कर मार दी.
तीन लोग घायल
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क के किनारे चार्ट में चली गई. वहीं सड़क के किनारे ऑटो पलट जाने के कारण उसमें सवार तकरीबन तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एनएचआई के एंबुलेंस कर्मियों ने ऑटो के अंदर दबे सभी घायलों को बाहर निकाला.
अस्पताल में चल रहा इलाज
जिसके बाद आनन-फानन में सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. घटना के बाद परिजनों ने बताया कि नेशनल हाईवे 2 पर लगातार नियमों की अनदेखी करते हुए गलत साइड से वाहनों का परिचालन किया जाता है. जिससे आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सड़क हादसे में घायल होने वाले दोनों व्यक्ति शिवसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनहर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद नेशनल हाईवे 2 को ग्रामीणों ने जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.