पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान यात्रा के क्रम में आज सासाराम (CM Nitish Samaj Sudhar Abhiyan In Rohtas ) पहुंचेंगे. रोहतास के सासाराम में फजलगंज न्यू स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान वे मुख्य रुप से शराबबंदी कानून की समीक्षा के साथ-साथ विकास योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही वे महिलाओं से भी संवाद कर योजनाओं की फीडबैक लेंगे.
इसे भी पढ़ें- JDU के सांसद किंग महेंद्र का निधन, सीएम नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना
मुख्यमंत्री आज भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर जिले की समीक्षा करेंगे. समाज सुधार अभियान यात्रा में जिले के प्रभारी मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि 22 दिसंबर से मुख्यमंत्री ने समाज सुधार अभियान यात्रा की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री पूर्ण नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति के लिए यह अभियान चला रहे हैं, जो 15 जनवरी तक चलेगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP