रोहतास: जिले के बिक्रमगंज में सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने सोमवार को बिक्रमगंज स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि उम्दा सेवा के लिए प्रतिबद्ध चिकित्सकों को ड्यूटी रोस्टर के अनुसार अपने समय पर अस्पताल में उपलब्ध होना अनिवार्य है. इसके बाद उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप जरूरतमंदों की मानवता पूर्ण सेवा देने का चिकित्सकों को निर्देश दिया.
व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
बता दें चिकित्सक कक्ष, वाह्य कक्ष, महिला वाह्य कक्ष, प्रसव कक्ष और मातृत्व रोगी कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं का सिविल सर्जन ने निरीक्षण किया. उपलब्ध व्यवस्थाओं से संबंधित किए गए प्रश्नों का उत्तर स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने दिया. वहीं मेडिसन और इमरजेंसी सेवाओं के प्रश्नों के उत्तर पर असंतुष्ट होकर पदाधिकारी ने व्यवस्थापक के प्रति नाराजगी जाहिर की.
पैथोलॉजी सेवा पर चर्चा
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश से उन्होंने कहा कि आवश्यकता के वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जिला से मांग करने में कोताही न बरतें. आउटडोर के अंतर्गत अस्पताल में स्थापित किए गए पैथोलॉजी और एक्सरे सेवाओं पर भी उन्होंने चर्चा की. जिसका परिणाम असंतोषजनक रहा.
कई डॉक्टर रहे मौजूद
सिविल सर्जन ने बंध्याकरण के संदर्भ में डॉ. डी नारायण से बात की. अनुमंडल अस्पताल में प्रत्येक बुधवार को बंध्याकरण किया जाता है. जिसमें 30 से 40 महिलाओं का बंध्याकरण किया जाता है. निरीक्षण के दौरान डॉ. प्रभात, डॉ. अमिताभ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. आरएन राम, डॉ. वीणा रानी, हसनैन खान, प्रखंड प्रबंधक कुश कुमार सहित अन्य कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.