ETV Bharat / state

रोहतास: कब्रिस्तान के सामने डंप किया जाता है कूड़ा, लोगों में महामारी का फैला डर

नप के लापरवाही के कारण लोगों की जान पर आफत बन आई है. वहीं अगर बात रोहतास की करें तो शहर से अमूमन रोजाना 40 लाख टन कचरा निकलता है. जहां जिस सफाई कर्मियों को जगह मिलती है, वह उसे वहां फेंक अपने सफाई कार्य का दायित्व को पूरा कर लेता है.

कब्रिस्तान के सामने डंप किया जा रहा कुड़ा
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 3:23 PM IST

रोहतास: स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना जरूरी है, इसके लिए शासन-प्रशासन स्तर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है. अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों ने हाथ में झाड़ू थामें स्वच्छता का संदेश भी दिया. लेकिन नगर परिषद के पास कूड़ा फेंकने के लिए कोई माकूल जगह नहीं है. जिले में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी शहर के कूड़ों को कब्रिस्तान के सामने डंप करा रही है.

कब्रिस्तान के गेट पर फैला कूड़ा
कब्रिस्तान के गेट पर फैला कूड़ा

1 साल से डंप किया जा रहा है कूड़ा
शहर में गंदगी को लेकर हर किसी के अपने तर्क हैं. वहीं, कब्रिस्तान की देखरेख करने वाली एक महिला ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख की आबादी वाले इस शहर में नगर परिषद विगत 1 साल से शहर के कूड़ों को कब्रिस्तान के सामने डंप करा रही है. शहर में डंपिंग यार्ड का नहीं होने से रोजाना सैकड़ों टन कूड़ा यहां पर फेंका जाता है. जिससे स्थानीय व बाहर से आने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है. शहर में प्रवेश करने वाला मुख्य मार्ग हो या बाइपास की सड़क, राहगीरों को सड़क पर फैले कूड़े से परेशानी होती है.

कब्रिस्तान के सामने डंप किया जा रहा कूड़ा
कब्रिस्तान के सामने डंप किया जा रहा कूड़ा

लोगों को सता रहा महामारी फैलने का डर
मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे शहर में कूड़ा फैला हुआ है, जिसका खामियाजा मोहल्लेवासियों को भुगतना पड़ रहा है. बरसात के मौसम के चलते महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. कूड़े से निकलने वाले दुर्गंध से परेशान लोगों ने पार्षद व विभागीय अधिकारी से गुहार लगाई गई. यहां तक की इसका कई बार विरोध भी किया लेकिन नप के के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा.

कार्यपालक अभियंता कुमारी हिमानी
कार्यपालक अभियंता कुमारी हिमानी

मामले से अनभिज्ञ हैं कार्यपालक अभियंता
वहीं, इस मामले पर जब हमारे ईटीवी भारत के संवाददाता ने नप की कार्यपालक अभियंता कुमारी हिमानी से सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से किया जा रहा है. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कब्रिस्तान के सामने कूड़ा डंप किया जा रहा है. अगर इस तरह की बातें हैं, तो जल्द से जल्द वहां से कूड़ा को उठा कर दूसरे जगह डंप किया जाएगा.

1 साल से कब्रिस्तान के सामने डंप किया जा रहा कूड़ा

कूड़ा डंप करने की पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं- नप ईओ
वहीं,इस बाबत नप के ईओ ने कहा कि नप के पास कूड़ा डंप करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है. जिस वजह से कूड़ा को कब्रिस्तान के सामने डंप किया जाता है, लेकिन फिर इसे फौरन उठाकर दूसरी जगह फेंक दिया जाता है.

बहरहाल, नप के लापरवाही के कारण लोगों की जान पर आफत बन आई है. वहीं अगर बात रोहतास की करें तो शहर से अमूमन रोजाना 40 लाख टन कचरा निकलता है. जहां जिस सफाई कर्मियों को जगह मिलती है, वह उसे वहां फेंक अपने सफाई कार्य का दायित्व को पूरा कर लेता है.

रोहतास: स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना जरूरी है, इसके लिए शासन-प्रशासन स्तर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है. अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों ने हाथ में झाड़ू थामें स्वच्छता का संदेश भी दिया. लेकिन नगर परिषद के पास कूड़ा फेंकने के लिए कोई माकूल जगह नहीं है. जिले में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी शहर के कूड़ों को कब्रिस्तान के सामने डंप करा रही है.

कब्रिस्तान के गेट पर फैला कूड़ा
कब्रिस्तान के गेट पर फैला कूड़ा

1 साल से डंप किया जा रहा है कूड़ा
शहर में गंदगी को लेकर हर किसी के अपने तर्क हैं. वहीं, कब्रिस्तान की देखरेख करने वाली एक महिला ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख की आबादी वाले इस शहर में नगर परिषद विगत 1 साल से शहर के कूड़ों को कब्रिस्तान के सामने डंप करा रही है. शहर में डंपिंग यार्ड का नहीं होने से रोजाना सैकड़ों टन कूड़ा यहां पर फेंका जाता है. जिससे स्थानीय व बाहर से आने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है. शहर में प्रवेश करने वाला मुख्य मार्ग हो या बाइपास की सड़क, राहगीरों को सड़क पर फैले कूड़े से परेशानी होती है.

कब्रिस्तान के सामने डंप किया जा रहा कूड़ा
कब्रिस्तान के सामने डंप किया जा रहा कूड़ा

लोगों को सता रहा महामारी फैलने का डर
मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे शहर में कूड़ा फैला हुआ है, जिसका खामियाजा मोहल्लेवासियों को भुगतना पड़ रहा है. बरसात के मौसम के चलते महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. कूड़े से निकलने वाले दुर्गंध से परेशान लोगों ने पार्षद व विभागीय अधिकारी से गुहार लगाई गई. यहां तक की इसका कई बार विरोध भी किया लेकिन नप के के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा.

कार्यपालक अभियंता कुमारी हिमानी
कार्यपालक अभियंता कुमारी हिमानी

मामले से अनभिज्ञ हैं कार्यपालक अभियंता
वहीं, इस मामले पर जब हमारे ईटीवी भारत के संवाददाता ने नप की कार्यपालक अभियंता कुमारी हिमानी से सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से किया जा रहा है. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कब्रिस्तान के सामने कूड़ा डंप किया जा रहा है. अगर इस तरह की बातें हैं, तो जल्द से जल्द वहां से कूड़ा को उठा कर दूसरे जगह डंप किया जाएगा.

1 साल से कब्रिस्तान के सामने डंप किया जा रहा कूड़ा

कूड़ा डंप करने की पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं- नप ईओ
वहीं,इस बाबत नप के ईओ ने कहा कि नप के पास कूड़ा डंप करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है. जिस वजह से कूड़ा को कब्रिस्तान के सामने डंप किया जाता है, लेकिन फिर इसे फौरन उठाकर दूसरी जगह फेंक दिया जाता है.

बहरहाल, नप के लापरवाही के कारण लोगों की जान पर आफत बन आई है. वहीं अगर बात रोहतास की करें तो शहर से अमूमन रोजाना 40 लाख टन कचरा निकलता है. जहां जिस सफाई कर्मियों को जगह मिलती है, वह उसे वहां फेंक अपने सफाई कार्य का दायित्व को पूरा कर लेता है.

Intro:रोहतास। देश में जहां स्वच्छता को लेकर तमाम बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं तो वहीं सासाराम नगर परिषद स्वच्छता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है। क्योंकि नगर परिषद के पास कूड़ों को डम्प करने का जगह नहीं है।


Body:गौरतलब है कि सासाराम नगर परिषद में कूड़ा डंप करने का जगह ना होने की वजह से नगर परिषद को कूड़ा ऐसी जगह डम कर रहा है जहां सवालिया निशान उठना लाजमी है। ढेर लाख की आबादी वाले शहर में नगर परिषद कब्रिस्तान के सामने ही कूड़ों को डंप कर रहा है। नतीजा वहां पर रिहाइशी इलाका होने के साथ-साथ एक ऐसा जगह है जहां लोग प्रतिदिन इस रास्ते से गुजर जाते हैं। हालांकि कब्रिस्तान के सामने कूड़ा डंप करने का सिलसिला पुछले एक सालों से चला आ रहा है। लेकिन नगर परिषद के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। कब्रिस्तान की सेवा करने वाली एक महिला ने बताया कि उस इलाके का पूरा कचरा कब्रिस्तान के सामने ही फेंक दिया जाता है। लिहाजा कई बार इसका विरोध किया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।वहीं महिला ने बताया कि वर्ड पार्षद की शाह पर ही यहां कूड़ा डम्प कराया जाता है। बरसात होते होने की वजह से महामारी फैलने तक का डर लोगों को सताने लगा है। वहीं इस बारे में जब नगर परिषद की कार्यपालक अभियंता कुमारी हिमानी से पूछा गया कि आखिर नगर परिषद कब्रिस्तान क्यों कूड़ों को डम्प करा रही है तो नगर परिषद कार्यपालक अभियंता कुमारी हिमानी कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है और अगर इस तरह की बातें हैं तो मैं जल्द से जल्द वहां से कूड़ा उठवा लुंगी। वहीं नगर परिषद की ईओ ने बताया कि कूड़ों को डम करने के लिए उनके पास पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं होने की वजह से कूड़ा डंप कर दिया जा रहा है। लेकिन उसे फौरन उठाकर दूसरी जगह पर फेक दिया जा रहा है।


Conclusion:बहरहाल जिस तरह से ब्रिस्तान के सामने कूड़े का अंबार लगा है। उसे नगर परिषद के कार्यशैली पर सवालिया निशान लगना लाजमी है कि आखिर इस जगह पर कूड़े को कैसे डम्प किया जा रहा है। क्योंकि वह मुस्लिम समुदाय का ऐसा स्थान है जहां लोग अपने आस्था के साथ पहुंचते है। बाइट। ईओ नगर परिषद सासाराम बाइट। कब्रिस्तान की देखरेख करने वाली महिला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.