ETV Bharat / state

बोले चिराग पासवान- 'बिहार में बढ़ते अपराध के लिए CM नीतीश जिम्मेदार' - etv bihar

रोहतास में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (Lok Janshakti Party Ramvilas President Chirag Paswan) दिवंगत दारोगा वीरेंद्र पासवान के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक वारदातों के लिए सीएम नीतीश कुमार को सीधे जिम्मेदार ठहराया है. पढ़ें रिपोर्ट..

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 3:47 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास स्थित शिवसागर थाना क्षेत्र के सोनडिहरा गांव में जमुई के सांसद चिराग पासवान पहुंचे. इस दौरान चिराग ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला किया (Chirag Paswan attack on CM Nitish). दरअसल, पिछले दिनों औरंगाबाद में अपराधियों के हमले में दारोगा वीरेंद्र पासवान की मौत हो गई थी. उनके श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने और परिजनों को ढांढस देने चिराग पासवान शिवसागर स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान का बड़ा बयान- '2024 में PM पद का दावेदार बनना चाहते हैं CM नीतीश'

इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ''सीएम नीतीश कुमार प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं. जिस तरह से पुलिस के अधिकारियों पर अपराधी हमला कर रहे हैं, उनकी जान ले रहे हैं, जो प्रदेश के लिए घातक है. सूबे में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं, अपराधी बेलगाम हो गए हैं.''

चिराग पासवान ने आगे कहा कि अभी तक सीएम नीतीश कुमार या उनकी सरकार के कोई लोग यहां तक कि डीएम और एसपी भी परिजनों से मिलने तक नहीं आए हैं. कानून की रक्षा के लिए जिस दारोगा ने जान दे दी, आज सरकार उनके परिजनों को पूछ नहीं रही है. ऐसे में उनकी पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है.

बता दें कि औरंगाबाद में अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दारोगा वीरेन्द्र पासवान के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ आए थे. जैसे ही छापेमारी शुरू की वैसे ही ग्रामीणों ने दोबारा ईंट-पत्थर से पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. उसी दौरान किसी ने घर की छत से लोहे लगी भारी वस्तु को नीचे फेंक दिया, जो दारोगा वीरेंद्र पासवान के ऊपर जा गिरा. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दारोगा को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: बिहार के रोहतास स्थित शिवसागर थाना क्षेत्र के सोनडिहरा गांव में जमुई के सांसद चिराग पासवान पहुंचे. इस दौरान चिराग ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला किया (Chirag Paswan attack on CM Nitish). दरअसल, पिछले दिनों औरंगाबाद में अपराधियों के हमले में दारोगा वीरेंद्र पासवान की मौत हो गई थी. उनके श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने और परिजनों को ढांढस देने चिराग पासवान शिवसागर स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान का बड़ा बयान- '2024 में PM पद का दावेदार बनना चाहते हैं CM नीतीश'

इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ''सीएम नीतीश कुमार प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं. जिस तरह से पुलिस के अधिकारियों पर अपराधी हमला कर रहे हैं, उनकी जान ले रहे हैं, जो प्रदेश के लिए घातक है. सूबे में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं, अपराधी बेलगाम हो गए हैं.''

चिराग पासवान ने आगे कहा कि अभी तक सीएम नीतीश कुमार या उनकी सरकार के कोई लोग यहां तक कि डीएम और एसपी भी परिजनों से मिलने तक नहीं आए हैं. कानून की रक्षा के लिए जिस दारोगा ने जान दे दी, आज सरकार उनके परिजनों को पूछ नहीं रही है. ऐसे में उनकी पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है.

बता दें कि औरंगाबाद में अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दारोगा वीरेन्द्र पासवान के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ आए थे. जैसे ही छापेमारी शुरू की वैसे ही ग्रामीणों ने दोबारा ईंट-पत्थर से पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. उसी दौरान किसी ने घर की छत से लोहे लगी भारी वस्तु को नीचे फेंक दिया, जो दारोगा वीरेंद्र पासवान के ऊपर जा गिरा. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दारोगा को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.