ETV Bharat / state

Rohtas News : नहर में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, एक साथ बुझ गए दो घरों के चिराग - ईटीवी भारत बिहार

रोहतास में नहाने गए दो दोस्तों की मौत हो गयी. परिवार में मातम पसरा हुआ है. इधर घटनास्थल पर जाकर डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

rohtas Etv Bharat
rohtas Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 7:53 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में दर्दनाक हादसा हुआ है. दअरसल यहां डालमिया नगर थाना क्षेत्र के मथुरी गांव के समीप स्नान के लिए मुख्य नहर में गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई (children died in rohtas) है. दोनों बच्चे चौधरी चौक अंबेडकर कॉलोनी के निवासी थे. दो बच्चों की मौत सूचना पर परिजनों में चित्कार मच गया. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें - रोहतास में 3 सहेलियों की पोखर में डूबने से मौत, 1 लड़की को बचाया गया

कैसे हुई घटना : घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि, बुधवार की शाम डालमिया नगर इलाके के चौधरी चौक मुहहले के रहने वाले 8 से 10 की संख्या में बच्चे नहाने के लिए मथुरी के समीप मुख्य नहर में गए थे. जिसमें संत पाल प्रसाद का 14 वर्षीय बालक पुत्र विवेक कुमार एवं राजेश्वर सिंह का पुत्र रोशन कुमार स्नान के लिए सोन नहर में छलांग लगा दिया. कुछ देर तक स्नान करने गए लोगों की जानकारी न मिलने पर साथ गए राजू ठाकुर का 15 वर्षीय पुत्र खोजबीन के लिए नहर में छलांग लगा दिया.

बताया जाता है कि पानी की धार तेज होने के कारण वह डूबने लगा तथा डूबता हुआ देखकर पास मौजूद मछुआरों द्वारा उसे निकाला गया. इधर साथ गए सभी लड़के भय से फरार हो गए. देर शाम इसकी सूचना परिजनों को प्राप्त हुई, तो परिजनों द्वारा घटना की सूचना डालमियानगर थाना एवं सीओ को दी गई.

गुरुवार सुबह शव किया गया बरामद : घटना की सूचना पर मिलते ही डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी व थानाध्यक्ष खुशी राज स्थानीय तैराकों को खोजबीन के लिए लगाए. एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. वहीं आज सुबह होते ही रोशन कुमार का शव प्रयाग बिगहा एवं विवेक कुमार का शव अकोढ़ी गोला से बरामद किया गया.

''दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मृतक के परिजन काफी गरीब हैं. कागजी प्रक्रिया पूरी कर मुआवजा दिया जाएगा.''- अनामिका कुमारी, सीओ

अर्थी उठते देख माहौल गमगीन : बता दें कि मृतक दोनों दोस्त थे तथा 9 वीं के छात्र थे. वहीं विवेक के सर से पिता का साया उठ चुका है तथा उसका भरण पोषण उसके मामा करते थे. वहीं रौशन का परिवार भी काफी गरीब तबके का है. एक साथ मुहहले के दो बच्चो की मौत के बाद एक साथ ही दोनों की अर्थी उठते देख माहौल गमगीन है.

रोहतास : बिहार के रोहतास में दर्दनाक हादसा हुआ है. दअरसल यहां डालमिया नगर थाना क्षेत्र के मथुरी गांव के समीप स्नान के लिए मुख्य नहर में गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई (children died in rohtas) है. दोनों बच्चे चौधरी चौक अंबेडकर कॉलोनी के निवासी थे. दो बच्चों की मौत सूचना पर परिजनों में चित्कार मच गया. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें - रोहतास में 3 सहेलियों की पोखर में डूबने से मौत, 1 लड़की को बचाया गया

कैसे हुई घटना : घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि, बुधवार की शाम डालमिया नगर इलाके के चौधरी चौक मुहहले के रहने वाले 8 से 10 की संख्या में बच्चे नहाने के लिए मथुरी के समीप मुख्य नहर में गए थे. जिसमें संत पाल प्रसाद का 14 वर्षीय बालक पुत्र विवेक कुमार एवं राजेश्वर सिंह का पुत्र रोशन कुमार स्नान के लिए सोन नहर में छलांग लगा दिया. कुछ देर तक स्नान करने गए लोगों की जानकारी न मिलने पर साथ गए राजू ठाकुर का 15 वर्षीय पुत्र खोजबीन के लिए नहर में छलांग लगा दिया.

बताया जाता है कि पानी की धार तेज होने के कारण वह डूबने लगा तथा डूबता हुआ देखकर पास मौजूद मछुआरों द्वारा उसे निकाला गया. इधर साथ गए सभी लड़के भय से फरार हो गए. देर शाम इसकी सूचना परिजनों को प्राप्त हुई, तो परिजनों द्वारा घटना की सूचना डालमियानगर थाना एवं सीओ को दी गई.

गुरुवार सुबह शव किया गया बरामद : घटना की सूचना पर मिलते ही डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी व थानाध्यक्ष खुशी राज स्थानीय तैराकों को खोजबीन के लिए लगाए. एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. वहीं आज सुबह होते ही रोशन कुमार का शव प्रयाग बिगहा एवं विवेक कुमार का शव अकोढ़ी गोला से बरामद किया गया.

''दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मृतक के परिजन काफी गरीब हैं. कागजी प्रक्रिया पूरी कर मुआवजा दिया जाएगा.''- अनामिका कुमारी, सीओ

अर्थी उठते देख माहौल गमगीन : बता दें कि मृतक दोनों दोस्त थे तथा 9 वीं के छात्र थे. वहीं विवेक के सर से पिता का साया उठ चुका है तथा उसका भरण पोषण उसके मामा करते थे. वहीं रौशन का परिवार भी काफी गरीब तबके का है. एक साथ मुहहले के दो बच्चो की मौत के बाद एक साथ ही दोनों की अर्थी उठते देख माहौल गमगीन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.