रोहतासः बिहार के रोहतास में एक 13 वर्षीय बच्चे की नदी में डूबकर मौत हो गई. किशोर का शव पुलिस ने लोगों की मदद से धर्मावती नदी से बरामद (Child Died By Drowned In Dharmavati River) किया है, जो नहाने के दौरान डूब गया था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. घटना करगहर थाना क्षेत्र (Karghar Police Station) की है.
ये भी पढ़ेंः तालाब में डूबकर 10 साल के बच्चे की मौत, परिवार में कोहराम
धर्मावती नदी में नहाने गया था बच्चाः पुलिस के मुताबिक रोहतास के अरुही गांव में धर्मावती नदी में नहाने के दौरान एक 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई है, मृतक का नाम कमल किशोर बताया गया है. जितिया व्रत को लेकर परिवार के लोग नदी में स्नान करने गए थे. उसी दौरान उपेंद्र पासवान का पुत्र कमल किशोर नदी के पानी में स्नान करने लगा. लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया.
डॉक्टरों ने मृत घोषित कियाः घटना के बाद किसी तरह लोगों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बता दें की यही लड़का कमल किशोर पिछले दिनों अपनी घर की छत से गिरकर घायल हो गया था और इस बार पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
"परिवार के संग धर्मावती नदी में वो नहाने गया था नहाने के क्रम में ही नदी के गहरे पानी में डूब गया. हम लोगों ने काफी ढूंढने का प्रयास किया किसी तरह उसे निकाला गया जिसके बाद ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जिसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई"- रिशु कुमार, मृतक का भाई
ये भी पढ़ेंः मधुबनी में तीन वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत