रोहतास: छठ के दौरान लोगों ने कोरोना के भय को दरकिनार कर दिया और भगवान भास्कर की पूजा में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी.
भगवान भास्कर पर दिखा व्रतियों का अटूट विश्वास
छठ के दौरान बिना कोरोना संक्रमण भय के श्रद्धालुओं द्वारा फल की खरीदारी की गयी. इतना ही नहीं छठ घाट पर भी श्रद्धालुओं की अच्छी खासी तादाद देखने को मिली. छठ के दौरान इन लोगों का भगवान भास्कर पर सबसे ज्यादा भरोसा दिखा.
घाटों पर भीड़ दिखी कम
छठ के दौरान हर साल की अपेक्षा इस साल श्रद्धालुओं की संख्या कम दिखी. प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया था कि घर से ही लोक आस्था के महापर्व में शामिल हों. कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से भी इस बार घाटों में अपेक्षाकृत कम भीड़ देखने को मिली.