रोहतास(डेहरी): जिले में मजदूर की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर आगजनी की. मामला डेहरी के तार बंगला विद्युत कॉलोनी के पास एनएच 2सी का है. बताया जाता है कि एक हाइड्रा गाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध मजदूर की मौके पर मौत हो गई.
घटना के बाद चालक हाइड्रा लेकर फरार हो गया. इधर घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने मौके पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बाजार से घर लौट रहा था मजदूर
बताया जाता है कि मजदूर 62 वर्षीय इंद्रदेव राम इंद्रपुरी इलाके के ओझवलिया काली बिगहा का निवासी था. वह डेहरी बाजार से पैदल अपने घर लौट रहा था. जैसे ही वह तार बंगला विधुत कॉलोनी के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रही हाइड्रा ने उसे कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों का हंगामा
घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि विद्युत पोल गाड़ने वाले हाइड्रा द्वारा दुर्घटना को अंजाम दिया गया है. जब तक परिजनों को मुआवजा नहीं मिलता तब तक वह सड़क से नहीं हटने वाले हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा.