ETV Bharat / state

रोहतास: आगलगी की दो घटनाओं में 40 बीघे की फसल राख, 5 मकान जले, मवेशी भी झुलसे - आग से मवेशी की मौत

रोहतास में करगहर और कोटस इलाके में आग से पद्मसी डीहरा गांव में 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं एक अन्य घटना में हटना-पटना गांव में पांच मकान जल गये. झुलसने से एक मवेशी की मौत हो गई.

rohtas
आग
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 9:04 PM IST

रोहतास: करगहर और कोटस इलाके में आग ने तबाही मचा रखी है. इस क्रम में पद्मसी डीहरा गांव में 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं, हटना-पटना गांव में अचानक आग लग जाने से 5 घर जलकर राख हो गए. कुछ देर बाद दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया गया.

मवेशी की झुलसने से मौत, तीन बाइक राख
बताया जाता है कि सभी घर फूस के बने हुए थे और एक दूसरे से सटे थे. वहीं, इस आगलगी में एक बोलेरो गाड़ी और तीन बाइक भी पूरी तरह से राख हो गए. इसके अलावा एक मवेशी की झुलसने से मौत हो गई. आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: रोहतास: कागज लदे ट्रक में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे ड्राइवर

आग से अनाज राख, किसान परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि इस अगलगी में किसानों का रखा हुआ भूसा, उपले, जलावन तथा अन्य सामान जलकर राख हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि उनका अनाज भी खाक हो गया.

रोहतास: करगहर और कोटस इलाके में आग ने तबाही मचा रखी है. इस क्रम में पद्मसी डीहरा गांव में 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं, हटना-पटना गांव में अचानक आग लग जाने से 5 घर जलकर राख हो गए. कुछ देर बाद दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया गया.

मवेशी की झुलसने से मौत, तीन बाइक राख
बताया जाता है कि सभी घर फूस के बने हुए थे और एक दूसरे से सटे थे. वहीं, इस आगलगी में एक बोलेरो गाड़ी और तीन बाइक भी पूरी तरह से राख हो गए. इसके अलावा एक मवेशी की झुलसने से मौत हो गई. आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: रोहतास: कागज लदे ट्रक में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे ड्राइवर

आग से अनाज राख, किसान परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि इस अगलगी में किसानों का रखा हुआ भूसा, उपले, जलावन तथा अन्य सामान जलकर राख हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि उनका अनाज भी खाक हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.