रोहतासः रोहतास पुलिस ने बड़ी कामयाबी के तहत हथियार की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से हथियार भी बरामद की गई है. जानकारी रोहतास के एसपी आशीष भारती ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान दी. दावथ थाना के परमेश्वरपुर में पुलिस ने कार्रवाई के दौरान विक्की प्रकाश नामक एक युवक को पकड़ा. जिसके पास से चार पिस्टल, चार मैगजीन के अलावा नगद भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी बक्सर का रहने वाला है.
हथियार सप्लाई की मिल रही थी सूचना
एसपी ने बताया कि रोहतास पुलिस को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि इलाके में कुछ लोग हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं. जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें विक्रमगंज एसडीपीओ राज कुमार के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया. मिली सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से ही विक्की प्रकाश को धर दबोचा.
जल्द ही गिरोह का होगा खुलासा
एसपी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से इलाके में हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. साथ ही किन-किन इलाके में हथियारों की सप्लाई की गई है. उसे भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही इससे जुड़े अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.
एक अपराधी भागने में रहा सफल
एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग परमेश्वरपुर में हथियार की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. इसी सूचना पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो एक अपराधी भागने में सफल रहा. वहीं दूसरे विक्की प्रकाश को पुलिस ने हथियारों के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार विक्की से पूछताछ की जा रही है.