रोहतास: जिले के कंटेनमेंट जोन में पिछले 2 महीने से बंद पड़े गोला मंडी को लेकर कारोबारी आक्रोशित हो गए. मंडी को खोलने की मांग को लेकर व्यापारी सड़कों पर उतर गए और प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया.
जिला मुख्यालय सासाराम में गोला मंडी के कारोबारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. सासाराम व्यापार मंडल के नेतृत्व में सभी कारोबारी सड़क पर उतरकर अपनी-अपनी दुकान को मानक के अनुसार खोलने की मांग की.
कारोबारियों का कहना है कि शहर के विभिन्न भागों में ज्यादातर दुकान मानकों के अनुसार खोले जा रहे हैं, जबकि गोला मंडी पिछले 2 महीने से बंद है, जिससे अब कारोबार की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में इन लोगों का कहना है कि प्रशासन के निर्देश के अनुसार तमाम मानकों को पूरा करते हुए दुकान खोलना चाहते हैं.
पुलिस ने लोगों को समझाकर कराया शांत
मंडी के कारोबारियों का कहना है कि पुलिस कुछ चुनिंदा दुकानों को खोलने की अनुमति देकर उन लोगों के साथ दोहरा रवैया अपना रही है. तय मापदंडों के अनुसार गोला मंडी के कारोबारियों को भी दुकान खोलने की अनुमति दी जाए. वहीं, मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया.