रोहतास : बिहार के रोहतास में ईंट भट्टे पर ईंट निकालने के दौरान दो महिला मजदूरों की दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि ईंट भट्ठे पर मजदूर ईंट की निकासी कर रहे थे. इसी दौरान एक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. जिससे 2 महिला मजदूर ईंट में दब गईं. जब वो चिल्लाने लगीं तो आसपास के मजदूर दौड़े-दौड़े पहुंचे और ईंट को हटाया. तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. दोनों मृतक महिला मजदूर झारखंड के गुमला की रहने वाली हीरा मुन्नी देवी व संगीता लकड़ा बताई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Road Accident In Gopalganj: बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत
ईंट की दीवार गिरने से हादसा: मिली जानकारी के मुताबिक चेनारी थाना क्षेत्र के डोईआ गांव में एक ईंट भट्ठा में दीवार गिर जाने से हादसा हुआ था. दोनों मृतक महिला झारखंड के गुमला जिले के पुषो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा गांव की निवासी थीं. बताया जाता है कि दोनों महिला मजदूर जब दीवार के निकट से ईट निकाल रहीं थीं, उसी दौरान पूरी दीवार ही दोनों के शरीर पर गिर गयी. दीवार गिरने से दोनों महिला दब गईं. जब तक दोनों को बाहर निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
हादसे में 2 महिलाओं की दबकर मौत: इस घटना के बाद पूरे ईंट भट्ठा में कोहराम मच गया. दोनों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया. इसके बाद परिजन को सौंप दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों महिला मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है. वहीं, झारखंड में रहने वाले परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.
''मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम करके यहां साथ रहने वाले परिजनों को सौंप दिया गया है. ईंट की दीवार गिरी थी जिसके नीचे दबकर दोनों की मौत हुई थी.''- शंभू राम, थानाध्यक्ष, चेनारी