ETV Bharat / state

Rohtas News: बीएमपी के दो सिपाहियों ने डॉक्टर को पीटा, सिक रिपोर्ट बनाने से किया था इंकार

रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बीएमपी के दो सिपाहियों ने मारपीट की है. पीड़ित चिकित्सक ने डेहरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप लगाया कि, सिपाही मेडिकल सिक बनाने के लिए दबाव बना रहा था. पढ़ें, पूरी खबर.

Rohtas News
Rohtas News
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 7:08 PM IST

रोहतास में डॉक्टर के साथ मारपीट.

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में बीएमपी के दो जवानों ने अस्पताल के एक कमरें में डॉक्टर को बंद करके उसके साथ कथित रूप से मारपीट की. घटना डेहरी थाना क्षेत्र के अनुमंडलीय अस्पताल की है. पीड़ित चिकित्सक ने डेहरी थाने को घटना की सूचना दी है. पूरे मामले पर एएसपी ने बताया कि मारपीट की घटना की शिकायत मिली है. तथ्यों की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः Rohtas News : कोचस CHC के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गिरफ्तार, अररिया पुलिस ले गयी अपने साथ

"बीएमपी का सिपाही आया और मेडिकल सिक बनाने के लिए दबाव बनाने लगा. मैंने मना कर दिया. कुछ देर बाद एक अन्य साथी सिपाही के साथ आया और जबरन मुझे धक्का देते हुए अस्पताल के एक कमरे में बंद कर दिया और मारपीट शुरू कर दी. गला दबाकर मारने की भी कोशिश की. सोने की चेन भी छीन ली. चिल्लाने पर अस्पताल का गार्ड आया और दरवाजा खोलकर मुझे बाहर निकाला तब जाकर मेरी जान बची"- डॉक्टर विष्णु कांत, अनुमंडलीय अस्पताल

क्या है मामला: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर विष्णु कांत ड्यूटी पर थे. मरीजों का इलाज कर रहे थे. तभी बीएमपी का सिपाही वहां पहुंचा और मेडिकल सिक बनाने के लिए दबाव बनाने लगा. डॉक्टर ने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद वह लौट गया. थोड़ी देर बाद वह एक अन्य सिपाही के साथ आया और डॉक्टर को जबरन धक्का देते हुए अस्पताल के एक कमरे में बंद कर दिया फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. डॉक्टर ने गला दबाकर मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

सुरक्षा की मांगः डॉक्टर के अनुसार शोर मचाने पर अस्पताल का गार्ड आया और दरवाजा खोलकर बाहर निकाला. डॉक्टर ने बताया कि अक्सर पुलिस जवानों के द्वारा मेडिकल सीक के लिए दबाव बनाया जाता है. जब उन्होंने बनाने से मना कर दिया तो उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की गई. डॉक्टर ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी विभाग के वरीय अधिकारियों को दे दी है. घटना के बाद अनुमंडल अस्पताल के अन्य चिकित्सक सहित कर्मियों में आक्रोश है. उनलोगों ने पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है.





रोहतास में डॉक्टर के साथ मारपीट.

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में बीएमपी के दो जवानों ने अस्पताल के एक कमरें में डॉक्टर को बंद करके उसके साथ कथित रूप से मारपीट की. घटना डेहरी थाना क्षेत्र के अनुमंडलीय अस्पताल की है. पीड़ित चिकित्सक ने डेहरी थाने को घटना की सूचना दी है. पूरे मामले पर एएसपी ने बताया कि मारपीट की घटना की शिकायत मिली है. तथ्यों की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः Rohtas News : कोचस CHC के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गिरफ्तार, अररिया पुलिस ले गयी अपने साथ

"बीएमपी का सिपाही आया और मेडिकल सिक बनाने के लिए दबाव बनाने लगा. मैंने मना कर दिया. कुछ देर बाद एक अन्य साथी सिपाही के साथ आया और जबरन मुझे धक्का देते हुए अस्पताल के एक कमरे में बंद कर दिया और मारपीट शुरू कर दी. गला दबाकर मारने की भी कोशिश की. सोने की चेन भी छीन ली. चिल्लाने पर अस्पताल का गार्ड आया और दरवाजा खोलकर मुझे बाहर निकाला तब जाकर मेरी जान बची"- डॉक्टर विष्णु कांत, अनुमंडलीय अस्पताल

क्या है मामला: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर विष्णु कांत ड्यूटी पर थे. मरीजों का इलाज कर रहे थे. तभी बीएमपी का सिपाही वहां पहुंचा और मेडिकल सिक बनाने के लिए दबाव बनाने लगा. डॉक्टर ने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद वह लौट गया. थोड़ी देर बाद वह एक अन्य सिपाही के साथ आया और डॉक्टर को जबरन धक्का देते हुए अस्पताल के एक कमरे में बंद कर दिया फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. डॉक्टर ने गला दबाकर मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

सुरक्षा की मांगः डॉक्टर के अनुसार शोर मचाने पर अस्पताल का गार्ड आया और दरवाजा खोलकर बाहर निकाला. डॉक्टर ने बताया कि अक्सर पुलिस जवानों के द्वारा मेडिकल सीक के लिए दबाव बनाया जाता है. जब उन्होंने बनाने से मना कर दिया तो उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की गई. डॉक्टर ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी विभाग के वरीय अधिकारियों को दे दी है. घटना के बाद अनुमंडल अस्पताल के अन्य चिकित्सक सहित कर्मियों में आक्रोश है. उनलोगों ने पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है.





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.