रोहतास: जिले के करगहर स्थित पानापुर में आवारा कुत्तों ने काले हिरण पर हमला कर दिया. इस जोरदार हमले में हिरण गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल हिरण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है.
दरअसल पिछले 2 सप्ताह के अंदर करगहर प्रखंड में तीन घायल काले हिरणों को रेस्क्यू किया जा चुका है. वहींं, कुत्तों के हमले से जान बचाने के दौरान भागने के क्रम में हिरण के पैर में गंभीर चोटें आई हैं. जख्मी काले हिरण का करगहर के पशु अस्पताल में इलाज कराया गया. वन के क्षेत्र पदाधिकारी तीतू मंडल ने बताया कि आवारा कुत्ते लगातार काले हिरण पर हमले कर रहे हैं.
जंगली पशुओं को मिल गई आजादी
लॉकडाउन ने माहौल को बिल्कुल शांत कर दिया है. ऐसे में जंगली पशुओं को आजादी मिल गई है और सैर-सपाटे के लिए मैदानी क्षेत्र में मस्ती में घूम रहे हैं. जिसकी वजह से इसतरह की घटनाएं हो रही हैं.