रोहतास: बीजेपी सांसद छेदी पासवान के बेटे रवि पासवान को प्रदेश बीजेपी के कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किया गया है. कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत होने के बाद रवि पासवान पटना वापस लौटे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सासाराम में बीजेपी नेता का भव्य स्वागत किया. समर्थकों की भीड़ ने सांसद पुत्र को फूल-मालाओं से लादने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. इस दौरान नेताजी के चेहरे पर से मास्क गायब था.
इस दौरान ज्यादातर बीजेपी कार्यकर्ता बिना मास्क के धक्का मुक्की करते हुए सांसद पुत्र को माला पहनाने के लिए बेचैन दिखे. बीजेपी कार्यकर्ता बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बीजेपी सांसद पुत्र के बिना मास्क के ही बयान दिया. बता दें कि सरकार ने पूरे बिहार में मास्क पहन कर बाहर निकलना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. लेकिन नेता और कार्यकर्ता इससे बेफिक्र नजर आ रहे हैं.
नियमों की अवहेलना कर रहे नेता और कार्यकर्ता
हालांकि, ये तब हाल है जब सियासी गलियारे से कई नेता कोरोना पॉटिटिव निकले हैं. बीजेपी के बड़े नेता और विधान परिषद के कार्यकरी सभापति अवधेश नारायण सहित कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बावजूद इसके बीजेपी कार्यकर्ता संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि अवधेश नारायण सिंह रोहतास जिला से ही संबंध रखते हैं. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं जो कि कि कोविड-19 गाइडलाइन के खिलाफ है.