ETV Bharat / state

रोहतास में PM मोदी की झलक पाने के लिए उत्साहित हुईं महिलाएं, बोलीं- बदल गई हवा - रैली में महिलाओं की भीड़

पीएम मोदी की एक झलक पाने को लेकर भारी संख्या में जमा हुई महिला मोर्चा से जुड़ी कार्यकर्ताओं ने 'हर- हर मोदी घर-घर मोदी' के नारे लगाए. इस दौरान महिलाएं पीएम मोदी के मुखोटे को भी पहने हुई थी.

PM Modi rally
PM Modi rally
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 5:17 PM IST

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव 2020(Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतास के डेहरी स्थित सुअरा हवाई अड्डे के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे. वहीं, पीएम मोदी की चुनावी सभा में बीजेपी महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया.

दरअसल, पीएम मोदी की एक झलक पाने को लेकर भारी संख्या में जमा हुई महिला मोर्चा से जुड़ी कार्यकर्ताओं ने 'हर- हर मोदी घर-घर मोदी' के नारे लगाए. इस दौरान महिलाएं पीएम मोदी के मुखोटे को भी पहने हुई थी. महिला मोर्चा से जुड़ी भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के इस दौरे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम ने हवा का रुख बदल कर रख दिया है.

देखें रिपोर्ट.

एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रभावित'
बीजेपी के महिला कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि प्रथम चरण के मतदान से पहले जिस तरह से पीएम मोदी ने रोहतास जिले से हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि संपूर्ण जिला मोदीमय हो गया है. वहीं, इसका संदेश पूरे प्रदेश में गया है कहा कि पीएम की रैली एनडीए के पक्ष में पूरे चुनाव को प्रभावित करने जा रही है और इस बार निश्चित तौर पर बिहार में एनडीए की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता.

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव 2020(Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतास के डेहरी स्थित सुअरा हवाई अड्डे के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे. वहीं, पीएम मोदी की चुनावी सभा में बीजेपी महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया.

दरअसल, पीएम मोदी की एक झलक पाने को लेकर भारी संख्या में जमा हुई महिला मोर्चा से जुड़ी कार्यकर्ताओं ने 'हर- हर मोदी घर-घर मोदी' के नारे लगाए. इस दौरान महिलाएं पीएम मोदी के मुखोटे को भी पहने हुई थी. महिला मोर्चा से जुड़ी भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के इस दौरे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम ने हवा का रुख बदल कर रख दिया है.

देखें रिपोर्ट.

एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रभावित'
बीजेपी के महिला कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि प्रथम चरण के मतदान से पहले जिस तरह से पीएम मोदी ने रोहतास जिले से हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि संपूर्ण जिला मोदीमय हो गया है. वहीं, इसका संदेश पूरे प्रदेश में गया है कहा कि पीएम की रैली एनडीए के पक्ष में पूरे चुनाव को प्रभावित करने जा रही है और इस बार निश्चित तौर पर बिहार में एनडीए की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.