रोहतास: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में बिना काम के बाइक लेकर घूमने वाले बाईक चालकों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूल किया गया. सूर्यपुरा सीओ ने बाइक चालकों पर कार्रवाई करते हुए प्रखंड मुख्यालय स्तिथ बंगलाचौक के समीप वाहन चेकिंग कर दर्जनों बाइक सवारों से जुर्माना वसूल किया.
लॉक डाउन के बीच बाइक चालकों पर कार्रवाई
सीओ अनिल प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन है. लेकिन इसके बावजूद लोग सरकारी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. लोग से सड़कों पर बाइक निकल रहे हैं. पुलिस के मुताबिक जरूरत पड़ने पर केवल एक व्यक्ति दोपहिया वाहन का प्रयोग कर सकता है. बाइक चालकों से वहान का कागजात, लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र और हैमलेट की मांग की जा रही है.
जुर्माने के साथ दर्ज की जाएगी प्राथमिकी
सूर्यपुरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना काम के बाइक लेकर मत घूमिए. घर में रहें खुद बचे और परिवार को भी बचाएं. उन्होंने कहा कि देश को इस महामारी कोरोना वायरस से बचने में सहयोग करें. साथ ही कहा कि अगर कोई लॉक डाउन के आदेश का उल्लंघन करता है तो उस पर जुर्माने के साथ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.