रोहतास: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद रोहतास पहुंचे सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार बयान पर पलटवार किया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमत्री नीतीश कुमार जितना गठबंधन बदले हैं उससे कम ही वो पार्टी बदले हैं. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने निशाना साधते हुए कहा था कि कई दलों से होकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बोले पप्पू यादव- 'सवाल राहुल के डिसक्वालिफाई का नहीं.. 2024 के चुनाव में RSS ने लिखी स्क्रिप्ट'
सासाराम आएंगे अमित शाह: सासाराम पहुंचे सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार को सुंदर और विकसित बिहार बनाना है. जब गोतिया का घर बनता है तो पड़ोसी को बड़ी पीड़ा होती है. बगल में यूपी चमक रहा है. विकास हो रहा है, वहां हमारी ही सरकार है लेकिन ये सब देखकर अपने भी पीड़ा हो रही है. केंद्र सरकार ने बिहार को हजारों करोड़ रुपए दिया लेकिन वो काम नहीं हुआ जो होना चाहिए था. जब मीडियाकर्मियों ने सम्राट चौधरी से नीतीश के बयान पर प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने सीधा-सीधा नीतीश को आड़े हाथों ले लिया.
''हमारा उद्देश्य रोहतास को पहचान दिलाना है. सम्राट अशोक के शिलालेख पर जो कब्जा था उसे मुक्त कराया गया. अमित शाह रोहतास आ रहे हैं ये काफी हर्ष का विषय है. रोहतास के शिलालेख को हम पूरी तरह से राष्ट्रीय करण कराएंगे और उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. नीतीश जी से कम ही मैने पार्टी बदली है.''- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
सम्राट चौधरी का हुआ भव्य स्वागत: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सासाराम पहुंचे तथा पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया. इस दौरान भाजपा सांसद छेदी पासवान, विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी, निवेदिता सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे. सम्राट चौधरी के सासाराम पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.