रोहतास: बिहार के लोक गायकी में लिविंग लीजेंड हो चुके भरत शर्मा व्यास ने युवाओं को संदेश दिया है कि वह अपनी संस्कृति से जुड़ी गीतों को ही लिखें, गाये और सुने. इससे हमारी संस्कृति काफी उन्नत होगी. साथ ही हम अपनी विरासत को भी आगे ले जा सकेंगे.
भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन
दरअसल, प्रख्यात लोक गायक भरत शर्मा शरद पूर्णिमा के अवसर पर भजन कीर्तन संगीत कार्यक्रम में शरीक करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने शरद पूर्णिमा की महिमा से संबंधित कई लोक भजन गए. दर्शक उनके भोजपुरी में गाए भजनों को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए.
कई बड़े कलाकार देते हैं प्रसतुती
बता दें कि हर साल शरद पूर्णिमा के अवसर पर पयहारी आश्रम में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन होता है. इसमें कई बड़े-बड़े कलाकार अपनी प्रसतुती देते हैं. जिसे सुनने के लिए दूर दराज के इलाके से लोग पहुंचते हैं.