रोहतासः बेहतर पोषण स्वस्थ समाज की नींव होती है. पोषण स्तर में सुधार कर स्वस्थ और खुशहाल जीवन की परिकल्पना साकार की जा सकती है. इसी को ध्यान में रखकर सितंबर माह को पोषण माह के रुप में मनाया जा रहा है. रोहतास क्षेत्र के मणिनगर स्थित स्लम एरिया में दलित बच्चों के बीच पोषण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कुपोषण मुक्त रहने के लिए शपथ
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिससे पोषण अभियान जन-जन तक पहुंचया जा सके. वहीं रैली की रवानगी से पहले बच्चों को कुपोषण से मुक्त रहने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे महीने नए-नए एक्टिविटी के साथ चलाया जाएगा. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके और लोग अपने परिवार को स्वस्थ रखने की आदत को विकसित कर सके.
राष्ट्रीय पोषण माह
सीडीपीओ कुमारी स्वाति ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान 3 से 6 साल के बच्चों के बीच जागरूकता का खासा अभाव होता है. उन्होंने बताया कि स्लम एरिया से कार्यक्रम की शुरूआत की गई. जिससे बच्चों को कुपोषण मुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ-साथ उनके परिवार को भी जागरूक किया जा रहा है. जिससे वह अपने बच्चों को कुपोषोण मुक्त रख सके.