ETV Bharat / state

'मोदी का जादू चल रहा है, कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत तय' : अश्विनी चौबे

बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मोदी का जादू चल रहा है. जनता ने भाजपा के लिए जमकर वोट किया है. इस चुनाव में भाजपा की जीत तय है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सासाराम में कही. उन्होंने कहा कि गुजरात तथा हिमाचल में भी भाजपा की जीत होगी. पढ़ें पूरी खबर...

जिलास्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
जिलास्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 12:18 PM IST

रोहतासः बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani assembly by election 2022) को लेकर सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही है. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) ने कहा कि कुढनी में मोदी का जादू चल रहा है. वहां भाजपा के प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है. जनता ने भाजपा के लिए जमकर मतदान किया है. उन्होंने इसके अलावा गुजरात तथा हिमाचल में भी भाजपा की जीत का दावा किया है.

यह भी पढ़ेंः BJP का दवा- कुढ़नी में महागठबंधन को मिलने जा रही करारी शिकस्त

मोदी का जलवा बरकरार: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज भी पीएम मोदी का जलवा बरकरार है, यही कारण है कि गुजरात सहित अन्य प्रांतों में भी भाजपा की एकतरफा जीत हो रही है. उन्होंने बिहार में अचानक बढे अपराध पर चिंता जाहिर की. कहा कि अरवल में जिस तरह से पेट्रोल छिड़क कर मां-बेटी को जिंदा जला दिया गया. भागलपुर के पीरपैंती में भी महिलाओं से साथ घन्य अपराध हुआ है.

बिहार में अपराधियों को संरक्षणः बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर भाजपा चिंता जाहिर करती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियो की गिरफ्तारी की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाले इस सरकार को एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है. जिस तरह से बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है, इससे लोग दहशन में रहने लगे हैं.

अनुश्रवण समिति की बैठकः दरअसल, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे जिलास्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति की बैठक में सासाराम आए थे. उन्होंने सासाराम के डीआरडीए सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ अनुश्रवण की बैठक की. जिसमें विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की. वहीं योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार की शिकायत पर उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. इस दौरान भाजपा विधान पार्षद निवेदिता सिंह, राजद विधायक विजय कुमार मंडल भी मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने की.

"कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है. गुजरात और हिमाचल में भी हमारी सरकार बनेगी. मोदी जी विकास पुरुष के रूप में काम कर रहे हैं. उनके मायने में विकास पहले है, उसके बाद कोई और काम है." -अश्वनी चौबे, केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री

रोहतासः बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani assembly by election 2022) को लेकर सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही है. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) ने कहा कि कुढनी में मोदी का जादू चल रहा है. वहां भाजपा के प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है. जनता ने भाजपा के लिए जमकर मतदान किया है. उन्होंने इसके अलावा गुजरात तथा हिमाचल में भी भाजपा की जीत का दावा किया है.

यह भी पढ़ेंः BJP का दवा- कुढ़नी में महागठबंधन को मिलने जा रही करारी शिकस्त

मोदी का जलवा बरकरार: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज भी पीएम मोदी का जलवा बरकरार है, यही कारण है कि गुजरात सहित अन्य प्रांतों में भी भाजपा की एकतरफा जीत हो रही है. उन्होंने बिहार में अचानक बढे अपराध पर चिंता जाहिर की. कहा कि अरवल में जिस तरह से पेट्रोल छिड़क कर मां-बेटी को जिंदा जला दिया गया. भागलपुर के पीरपैंती में भी महिलाओं से साथ घन्य अपराध हुआ है.

बिहार में अपराधियों को संरक्षणः बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर भाजपा चिंता जाहिर करती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियो की गिरफ्तारी की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाले इस सरकार को एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है. जिस तरह से बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है, इससे लोग दहशन में रहने लगे हैं.

अनुश्रवण समिति की बैठकः दरअसल, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे जिलास्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति की बैठक में सासाराम आए थे. उन्होंने सासाराम के डीआरडीए सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ अनुश्रवण की बैठक की. जिसमें विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की. वहीं योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार की शिकायत पर उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. इस दौरान भाजपा विधान पार्षद निवेदिता सिंह, राजद विधायक विजय कुमार मंडल भी मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने की.

"कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है. गुजरात और हिमाचल में भी हमारी सरकार बनेगी. मोदी जी विकास पुरुष के रूप में काम कर रहे हैं. उनके मायने में विकास पहले है, उसके बाद कोई और काम है." -अश्वनी चौबे, केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.