रोहतास: जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित पड़ाव मैदान से 19 एकड़ में कब्जा किये गए डिफेंस की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान लगातार चार दिनों तक अभियान चलाकर झुग्गी झोपड़ी से लेकर सौ से ज्यादा पक्के मकानों पर बुलडोजर चलाया गया. लेकिन अब तक हुई इस बड़ी कार्यवाई के बाद अब लोगों ने प्रशासन पर सवाल खड़े करने शुरु कर दिए है.
ये भी पढ़ें..UPDATE: लालू यादव की सेहत बेहद खराब, दिल्ली AIIMS के CCU में भर्ती
जिले में चला अतिक्रमण हटाने का अभियान
दरअसल, पिछले सप्ताह से जब यहां अतिक्रमण हटाने का अभियान चला, तब दानापुर कैंट से आए सेना के जवान और स्थानीय पुलिस बल की मदद से बड़े-बड़े बुलडोजर लगाकर मकानों को तोड़ना शुरू किया गया तो हड़कंप मच गया. डिफेंस के अधिकारियों सहित स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में अभियान के दौरान झुग्गी झोपड़ी के साथ कई इमारतों को भी तोड़ा गया, लेकिन कुछ रसूखदार लोगों की बिल्डिंग को यथावत छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें..आपराधिक छवि और भ्रष्टाचारी को पार्टी में शामिल न करायें- बिहार कांग्रेस प्रभारी
गरीबों का आरोप
ऐसे में स्थानीय लोगों का आरोप है कि जो गरीब तबके के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग थे या फिर जिनकी पहुंच पैरवी नहीं थी. ऐसे लोगों के मकान को तो ध्वस्त कर दिया गया. लेकिन जो रसूखदार हैं और जिनकी पहुंच ऊपर तक है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई. अभी भी कई बड़ी-बड़ी इमारतें अधिकृत क्षेत्र में खड़ी हैं. लेकिन उस पर बुलडोजर नहीं चला.
अतिक्रमण हटाने में किसी भी प्रकार की कोई भेदभाव नहीं की जा रही है. जो भी अतिक्रमण है उन तमाम भवनों को तोड़ा जा रहा है. कुछ मामलों में जहां न्यायालय का हस्तक्षेप है, ऐसे मामलों में कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है. -एसडीएम
गौरतलब है कि रोहतास के डेहरी का पड़ाव मैदान का पूरा इलाका रक्षा मंत्रालय के अधीन है. लेकिन पिछले कई दशकों से इस पूरे इलाके में दबंग लोगों ने अतिक्रमण का शिकार कर लिया था. स्थिति यह हो गई कि डिफेंस की इस जमीन पर ढाई सौ से अधिक बड़ी-बड़ी बिल्डिंग भी बना दी गई है.