ETV Bharat / state

रोहतास : जिले के तीन प्रखंडों में बने पुलों और सड़कों की हालत जर्जर, प्रशासन मौन - poor condition of roads in rohtas

जिले के तीन प्रखंडों में बने चार पुलों की हालत जर्जर स्थिति में हैं. यहां सड़कों की हालत भी दयनीय है. बावजूद इसके, प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं. पढ़ें पूरी खबर...

rohtas
सूर्यपुरा प्रखंड के कई पुलियों पर नही है गार्ड वाल
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 3:30 PM IST

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा प्रखंड से होकर बहने वाली ठोरा नदी और भोजपुर रजवाहा नहर पर बने पुलियों की हालत जर्जर है. यहां पुलिया पर बनी दीवार जर्जर हो चुकी है, जो एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा है. बावजूद इसके प्रशासन मौन है.

जिले के सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय की सड़क, रामपुर, डबरिया भाया अगरेड खुर्द प्रधानमंत्री योजना सड़क, श्रीकांतपुर गांव के समीप ठोरा नदी पर बने पुल की हालत जर्जर है. यहां गार्ड वॉल क्षतिग्रस्त हो गया है. आने-जाने वाले लोग डर सहम कर ठोरा नदी के बने पुल को पार करते हैं. रात में उनका ये डर और बढ़ जाता है. वहीं, प्रखंड में ऐसे तीन से चार पुल हैं, जिसकी सुरक्षा दीवार बनी ही नहीं या कई वर्षों से टूटी हुई है. वहीं सूर्यपुरा कल्याणी मुख्य नहर पुल का गार्ड वॉल टूटी हुई है.

खतरे की घंटी !
इस सम्बंध में श्रीकांतपुर निवासी श्रीराम सिंह, बन्धु सिंह, प्रभन्स यादव, डबरियां निवासी वीरेन्द्र पांडेय, घूरा पांडेय,भड़कुड़ियां निवासी रामबिहारी सिंह, जयराम पासवान ने बताया कि ठोरा नदी और नहर पर बने पुलियों की सुरक्षा दीवारें बनी ही नहीं. नहर का पुल भी जर्जर हालत में है. ऐसे में खतरे की घंटी लगातार बज रही है लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार लोग मौन हैं. इसकी शिकायत कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से की जा चुकी है. शहर के विकास के दावे करने वाले चुनाव बाद सबकुछ भूल चुके हैं.

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा प्रखंड से होकर बहने वाली ठोरा नदी और भोजपुर रजवाहा नहर पर बने पुलियों की हालत जर्जर है. यहां पुलिया पर बनी दीवार जर्जर हो चुकी है, जो एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा है. बावजूद इसके प्रशासन मौन है.

जिले के सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय की सड़क, रामपुर, डबरिया भाया अगरेड खुर्द प्रधानमंत्री योजना सड़क, श्रीकांतपुर गांव के समीप ठोरा नदी पर बने पुल की हालत जर्जर है. यहां गार्ड वॉल क्षतिग्रस्त हो गया है. आने-जाने वाले लोग डर सहम कर ठोरा नदी के बने पुल को पार करते हैं. रात में उनका ये डर और बढ़ जाता है. वहीं, प्रखंड में ऐसे तीन से चार पुल हैं, जिसकी सुरक्षा दीवार बनी ही नहीं या कई वर्षों से टूटी हुई है. वहीं सूर्यपुरा कल्याणी मुख्य नहर पुल का गार्ड वॉल टूटी हुई है.

खतरे की घंटी !
इस सम्बंध में श्रीकांतपुर निवासी श्रीराम सिंह, बन्धु सिंह, प्रभन्स यादव, डबरियां निवासी वीरेन्द्र पांडेय, घूरा पांडेय,भड़कुड़ियां निवासी रामबिहारी सिंह, जयराम पासवान ने बताया कि ठोरा नदी और नहर पर बने पुलियों की सुरक्षा दीवारें बनी ही नहीं. नहर का पुल भी जर्जर हालत में है. ऐसे में खतरे की घंटी लगातार बज रही है लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार लोग मौन हैं. इसकी शिकायत कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से की जा चुकी है. शहर के विकास के दावे करने वाले चुनाव बाद सबकुछ भूल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.