रोहतास: मनाही के बावजूद जिले के बालू माफिया लगातार अवैध खनन का गोरखधंधा चला रहे हैं. बीते 1 जुलाई को इस पर पूरी तरह रोक लगाई गई थी. जिसे बालू माफिया नजरअंदाज करके बेच रहे हैं. इसकी सूचना मिलने पर सोमवार को खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 हजार सीएफटी से ज्यादा अवैध बालू को जब्त किया गया.
कहां का है मामला?
दरअसल, डेहरी इलाके में स्थित नेशनल हाईवे के किनारे सखरा गांव में अवैध रूप से माफिया बालू डंप कर रहे थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सैकड़ों ट्रक बालू को जब्त किया है. इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
अन्य राज्यों में कर रहे निर्यात
मालूम हो कि 1 जुलाई से सोन नदी में बालू की उगाही बंद हो गई. फिर भी माफिया तंत्र से धड़ल्ले से भारी मात्रा में सोन नदी से बालू की निकासी कर अन्य राज्यों में भेज रहे हैं, जो कि अवैध है. इस कारण सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है.
लगातार कार्रवाई की कही बात
खनन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई में अब तक लगभग 10 हजार सीएफटी अवैध बालू को जब्त किया गया है. फिर भी अवैध उत्खनन कर बालू माफिया रात के समय में बालू डंप कर ले रहे हैं. हालांकि इसके खिलाफ खनन विभाग लगातार कार्यवाई कर रहा है. अभियान आगे भी जारी रहेगा.