ETV Bharat / state

रोहतास में बढ़ते अपराध पर ADG के तेवर सख्त, रिव्यू मीटिंग में बोलें- लापरवाही नहीं करेंगे बर्दाश्त - etv bharat news

रिव्यू मीटिंग के लिए रोहतास पहुंचे एडीजी एनके आजाद ने (ADG NK Azad) पुलिस के आला अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए. एडीजी ने कहा कि लापरवाह पुलिसकर्मी अपने आप में सुधार लाए वरना परिणाम गंभीर होंगे.

म
author img

By

Published : May 12, 2022, 12:21 PM IST

रोहतासः बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) के निर्देश पर बुधवार को बिहार के एडीजी एन के आजाद रोहतास पहुंचे, जहां उन्हें डेहरी स्थित एसपी ऑफिस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक( ADG Review Meeting In Rohtas) की. इस दौरान शाहाबाद रेंज के डीआईजी उपेन्द्र कुमार शर्मा और रोहतास एसपी आशीष भारती भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः बिहार के ज्यादा अपराध वाले टॉप 30 थाने चिह्नित, नपेंगे लापरवाह पुलिस अफसर: PHQ

एडीजी एन के आजाद ने रिव्यू मीटिंग के बाद मीडिया को बातचीत में बताया कि बढ़ते अपराध को लेकर जिले के एसपी सहित सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर ,थानेदार व पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की गई. जिसमें क्राइम कंट्रोल, शराब बंदी सहित लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस थाने में फरियाद ले कर पहुंचे लोगों से पुलिसकर्मी ढंग से पेश आएं और उनकी बातें सुन कर कार्रवाई करें, ताकि लोगों का विश्वास पुलिस पर बना रहे. लापरवाह पुलिसकर्मी अपने आप में सुधार लाए वरना परिणाम गंभीर होंगे.

'जिले में बढ़ते अपराध के ग्राफ में किस तरह से कमी लाई जाए, हत्या के गंभीर मामलों का जल्द से जल्द उद्भेदन कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और अनुसंधान कर लंबित पड़े केस का जल्द से जल्द कैसे निपटारा हो, इस पर चर्चा की गई. फरार अपराधियों को छापेमारी कर गिरफ्तार करने, वारंट और कुर्की के डिस्पोजल के मद्देनजर भी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गए हैं'- एन के आजाद, एडीजी

गौरतलब है कि प्रदेश में बढ़ते अपराध से चिंतित बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुलिस के वरीय अधिकारियों को जिलावार रिव्यू बैठक करने के निर्देश जारी किया है. उसी आलोक में एडीजी एन के आजाद रोहतास पहुंचे थे, जहां उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. इसके बाद वह कैमूर के लिए रवाना हो गए. वहां भी वो पुलिस अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


रोहतासः बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) के निर्देश पर बुधवार को बिहार के एडीजी एन के आजाद रोहतास पहुंचे, जहां उन्हें डेहरी स्थित एसपी ऑफिस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक( ADG Review Meeting In Rohtas) की. इस दौरान शाहाबाद रेंज के डीआईजी उपेन्द्र कुमार शर्मा और रोहतास एसपी आशीष भारती भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः बिहार के ज्यादा अपराध वाले टॉप 30 थाने चिह्नित, नपेंगे लापरवाह पुलिस अफसर: PHQ

एडीजी एन के आजाद ने रिव्यू मीटिंग के बाद मीडिया को बातचीत में बताया कि बढ़ते अपराध को लेकर जिले के एसपी सहित सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर ,थानेदार व पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की गई. जिसमें क्राइम कंट्रोल, शराब बंदी सहित लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस थाने में फरियाद ले कर पहुंचे लोगों से पुलिसकर्मी ढंग से पेश आएं और उनकी बातें सुन कर कार्रवाई करें, ताकि लोगों का विश्वास पुलिस पर बना रहे. लापरवाह पुलिसकर्मी अपने आप में सुधार लाए वरना परिणाम गंभीर होंगे.

'जिले में बढ़ते अपराध के ग्राफ में किस तरह से कमी लाई जाए, हत्या के गंभीर मामलों का जल्द से जल्द उद्भेदन कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और अनुसंधान कर लंबित पड़े केस का जल्द से जल्द कैसे निपटारा हो, इस पर चर्चा की गई. फरार अपराधियों को छापेमारी कर गिरफ्तार करने, वारंट और कुर्की के डिस्पोजल के मद्देनजर भी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गए हैं'- एन के आजाद, एडीजी

गौरतलब है कि प्रदेश में बढ़ते अपराध से चिंतित बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुलिस के वरीय अधिकारियों को जिलावार रिव्यू बैठक करने के निर्देश जारी किया है. उसी आलोक में एडीजी एन के आजाद रोहतास पहुंचे थे, जहां उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. इसके बाद वह कैमूर के लिए रवाना हो गए. वहां भी वो पुलिस अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.