रोहतास: बालू के खनन कंपनियों द्वारा सोन नदी में बालू उठाव से इनकार कर देने के बाद एक मई से वैध तरीके से बालू का निकासी कार्य बंद है. इसके बावजूद बालू माफियाओं की ओर से बालू का अवैध कारोबार लगातार जारी है. इसी कड़ी में डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के दरिहट इलाके में विभिन्न घाटों पर बीती रात एसडीएम और एएसपी ने छापेमारी अभियान चलाकर 18 से ज्यादा बालू लदे ट्रैक्टर जो जब्त किया.
इसे भी पढ़े:जमुईः बिजली की आंख मिचौली से चकाई के लोग परेशान, विभाग नहीं ले रहा सुध
लगातार की जा रही कार्रवाई
एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी अभियान के दौरान दरिहट इलाके से 17 और रोहतास थाना क्षेत्र से एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. साथ ही प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उन्होंने बतया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ उन्हें आर्थिक क्षति पहुंचाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा और जो भी माफिया अवैध खनन में लगे हैं उन्हें कठोर सजा दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा.
इसे भी पढ़े: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बांका की सभी सीमा सील
बीते दिनों बंद किया गया था घाटों पर जाने का रास्ता
बता दें कि विगत तीन दिन पहले भी रोहतास एसपी आशीष भारती के निर्देश पर रोहतास थाना क्षेत्र के विशुनपुरा घाट और हूरका घाट सहित अनुमंडल क्षेत्र में दूसरे घाटों पर जाने के रास्तों को बड़ी मशीनों से काटा गया था. ताकि बालू माफियाओं के द्वारा अवैध खनन को रोका जा सके. लेकिन इसके बावजूद यह कारोबार धड़ल्ले से जारी है. जिसको लेकर एसडीएम और एएसपी को लगातार सूचना मिल रही थी. जिसके बाद देर रात कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.