रोहतास: जिले में इन दिनों बालू माफिया अवैध बालू के कारोबार से सरकारी राजस्व को जमकर चूना लगा रहे हैं. वहीं इलाके में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. इसी क्रम में नेशनल हाइवे 2 पर बुधवार को अवैध बालू लदे वाहनों के खिलाफ एएसपी और एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया.
बालू ले जा रहे 11 ट्रैक्टर जब्त
डेहरी इलाके में देर शाम पुलिस प्रशासन की टीम ने सोन नदी में अवैध खनन कर फोरलेन से बालू ले जा रहे 11 ट्रैक्टर को जब्त किया. वहीं आधे दर्जन लाइनर को गिरफ्तार किया गया, जिसमें ड्राइवर भी शामिल हैं. एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें लाइनर और ड्राइवर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: गया: बौद्ध महोत्सव में हेमा मालिनी ने दिया परफॉर्मेंस, कई कलाकारों ने दी प्रस्तुति
डीएम के निर्देश पर कार्रवाई
एसडीएम ने कहा कि डीएम के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की टीम लगातार नकेल कस रही है. किसी भी कीमत पर अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है. खनन विभाग को कार्रवाई के लिए सूचना दे दी गयी है. बता दें इसके पहले भी पुलिस प्रशासन की टीम ने 1 जनवरी को करीब 40 ट्रैक्टर को अवैध खनन करते गिरफ्तार किया था.