रोहतास: जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के सोन नदी में चल रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की. इस क्रम में बालू घाट के खिलाफ बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत कुमार और डीएसपी राजकुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चार पोकलेन मशीनों को जब्त किया.
नासरीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के सबदला गांव के पास चल रहे सोनपरी बालू घाट संख्या 8 पर छापेमारी कर चार पोकलेन मशीन को जब्त किया गया. चारो पोकलेन मशीन को थाना परिसर में जब्त कर रखा गया है. एसडीएम विजयंत ने बताया कि सबदला के सोन परी बालू घाट में पोकलेन मशीन के द्वारा अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा था. जिसे गुप्त सूचना के बाद छापेमारी की गई.
होगी कानूनी कार्रवाई
छापेमारी के दौरान पाया गया कि पोकलेन मशीन द्वारा बालू खनन किया जा रहा था. जो पूरी तरह से अवैध और नियम के विरुद्ध है. बालू खनन करने में लगी चार पोकलेन मशीनों को जब्त किया गया और बालू घाट मालिक के खिलाफ कानूनी करवाई करके एफआईआर दर्ज किया गया.
टीम गठित कर हुई कार्रवाई
बिक्रमगंज अनुमंडलाधिकारी को लगातार सूचना मिल रही थी कि नासरीगंज के विभिन्न घाटों से बालू की अवैध तरीके से रात्रि में उत्खनन हो रहा है. जिसको लेकर एक टीम गठित की गई और अभियान चलाकर चार पोकलेन जब्त कर सभी पर प्राथमिकी भी दर्ज किया गया है.