रोहतास: जिले में ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का परिचालन जारी है. इससे आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. वहीं, बुधवार को भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बता दें कि पूरा मामला डेहरी कोयला डिपो के पास का है. जहां बालू लदे ट्रक और बाईक की टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक बाइक सवार युवक मनीष नामक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया.
'प्रशासन की मिली भगत से होता है ट्रकों का परिचालन'
इस घटना को लेकर मृतक के मामा ने बताया कि मनीष किसी काम से डेहरी से सासाराम जा रहा था. इसी दौरान कोयला डिपो के पास तेज रफ्तार से आ रहे ओवरलोड बालू लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी वहीं, मौत हो गई. इसके अलावे मृतक के मामा ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की मिली भगत से ट्रकों का परिचालन होता है. पुलिस चंद रुपयों के लिए ट्रकों को आने जाने देती है. इससे अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती है.
मृतक के परिजनों का है बुरा हाल
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना पर पुहंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.