रोहतासः सासाराम मंडल कारा में बंद एक 80 साल के कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. हत्या के एक मामले में सितंबर 2015 से उम्रकैद की सजा काट रहे थे.
नटवार थाना क्षेत्र के बलिया गांव के निवासी दीनानाथ राय की तबीयत जेल में रविवार को अचानक ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
दंडाधिकारी की मौजूदगी में हुआ पोस्टमॉर्टम
मौत की सूचना उनके परिजनों को दी गई थी. इधर जिला प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया और दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. फिर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. के एन तिवारी ने बताया कि उनके सीने और किडनी में परेशानी थी.