ETV Bharat / state

Rohtas News: तोतली जुबान और हारमोनियम की धुन पर मां सरस्वती की वंदना सुनिए, 6 साल का बच्चा मंत्रमुग्ध कर देगा - 6 वर्षीय अद्वैत

Bihar News बिहार के राहतास में 6 साल का बच्चा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें तोतली जुबान से राष्ट्रगान और सरस्वती वंदना गाकर लोगों क मन मोह रहा है. बच्चे को इतनी कम उम्र में सरस्वती वंदना करते देख लोग तारीफ कर रहें है. देखे VIDEO

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 10:57 PM IST

सासाराम का रहने वाला अद्वैत साह

रोहतासः देश में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा धूमधाम (saraswati puja 2023) से मनाया जा रहा है. इसी दौरान बिहार के रोहतास से एक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें एक 6 साल का बच्चा हारमोनियम के साथ भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' और सरस्वती वंदना गा रहा है. तोतली जुबान और हारमोनियम की धुन सभी को मोहित कर रहा है. सासाराम का 6 वर्षीय अद्वैत साह का सरस्वती वंदना काफी पॉपुलर हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस बच्चे को इतनी कम उम्र में सरस्वती वंदना करते देख लोग तारीफ कर रहें है.

यह भी पढ़ेंः Hot Air Balloon Festival: वाराणसी में लैंड हुआ हॉट एयर बैलून, वीडियो वायरल

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलः दरअसल, 6 वर्षीय अद्वैत हारमोनियम की धुन पर वंदना गाते हैं तो सबका मन मोह लेते हैं. उनकी तोतली जुबान से मां सरस्वती की वंदना सब को लुभा रहा है. पूरी तरह से शास्त्रीय संगीत के धुनों पर अद्वैत खुद हारमोनियम बजाते हैं और गायन भी करते हैं. उनके प्रतिभा से सभी मंत्रमुग्ध हो हैं. 'मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही है; किस मंजू ज्ञान से तुम जग को लुभा रही है' गीत के बोल से अद्वैत सरस्वती की आराधना करते हैं. अद्वैत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खूब हो रही चर्चाः सासाराम के कंपनी सराय मोहल्ला के रहने वाले 6 वर्षीय बालक के सुर ताल तथा लय सब में काफी तारतम्यता है. इतनी कम उम्र में देवी की आराधना गाकर अद्वैत लोकप्रियता बटोर रहे हैं. गुरुवार को सरस्वती पूजा है. ऐसे में अद्वैत के इस सरस्वती वंदना गीत का महत्व काफी बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि अद्वैत कम उम्र में ही हारमोनियम बजाना सीख लिया था. धीरे-धीरे वह गाना भी गाना सीख लिया. 6 वर्षीय अद्वैत साह वीडियो सोशल मीडिया पर आने से खूब चर्चा हो रही है.

सासाराम का रहने वाला अद्वैत साह

रोहतासः देश में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा धूमधाम (saraswati puja 2023) से मनाया जा रहा है. इसी दौरान बिहार के रोहतास से एक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें एक 6 साल का बच्चा हारमोनियम के साथ भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' और सरस्वती वंदना गा रहा है. तोतली जुबान और हारमोनियम की धुन सभी को मोहित कर रहा है. सासाराम का 6 वर्षीय अद्वैत साह का सरस्वती वंदना काफी पॉपुलर हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस बच्चे को इतनी कम उम्र में सरस्वती वंदना करते देख लोग तारीफ कर रहें है.

यह भी पढ़ेंः Hot Air Balloon Festival: वाराणसी में लैंड हुआ हॉट एयर बैलून, वीडियो वायरल

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलः दरअसल, 6 वर्षीय अद्वैत हारमोनियम की धुन पर वंदना गाते हैं तो सबका मन मोह लेते हैं. उनकी तोतली जुबान से मां सरस्वती की वंदना सब को लुभा रहा है. पूरी तरह से शास्त्रीय संगीत के धुनों पर अद्वैत खुद हारमोनियम बजाते हैं और गायन भी करते हैं. उनके प्रतिभा से सभी मंत्रमुग्ध हो हैं. 'मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही है; किस मंजू ज्ञान से तुम जग को लुभा रही है' गीत के बोल से अद्वैत सरस्वती की आराधना करते हैं. अद्वैत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खूब हो रही चर्चाः सासाराम के कंपनी सराय मोहल्ला के रहने वाले 6 वर्षीय बालक के सुर ताल तथा लय सब में काफी तारतम्यता है. इतनी कम उम्र में देवी की आराधना गाकर अद्वैत लोकप्रियता बटोर रहे हैं. गुरुवार को सरस्वती पूजा है. ऐसे में अद्वैत के इस सरस्वती वंदना गीत का महत्व काफी बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि अद्वैत कम उम्र में ही हारमोनियम बजाना सीख लिया था. धीरे-धीरे वह गाना भी गाना सीख लिया. 6 वर्षीय अद्वैत साह वीडियो सोशल मीडिया पर आने से खूब चर्चा हो रही है.

Last Updated : Jan 26, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.