रोहतास: जिले के राजपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुल 55,806 मतदाताओं की संख्या है. इसमें से 50% से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान कर चुके हैं. हालांकि क्षेत्र के अंतर्गत सभी 59 बूथों और 25 सहायक बूथों पर 29,199 पुरुष, 26,599 महिला और आठ अन्य मतदाता के माध्यम से मतदान किया जाना था. लेकिन मतदान के अंतिम समय तक आधे मतदाताओं के माध्यम से हीं मतदान किया गया.
काफी देर तक खाली दिखा बूथ
जिले में सुबह में बूथ काफी देर तक खाली सा दिख रहा था. दोपहर और अंत समय तक भी यही स्थिति बनी रही. मतदाताओं के अंदर कोरोना संक्रमण भय इस कदर है कि की लोग मतदान ही नहीं करना चाहते है. जिले में केवल जिनोरिया गांव की बूथ संख्या-143 पर ही मतदाताओं की लम्बी कतार देखने को मिली.
परसिया बूथ पर थर्मल स्क्रीनिंग मशीन खराब
प्रखण्ड क्षेत्र के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान का कार्य संपन्न किया गया. परसिया बूथ संख्या-150 पर थर्मल स्क्रीनिंग मशीन खराब हो पाई गई. सभी 15 प्रत्याशियों का किस्मत ईवीएम मशीन में सील कर दिया गया है.
कोरोना प्रोटोकॉल का हुआ अनुपालन
मतदान से पूर्व हाथ को सैनिटाइज कराना, ग्लव्स पहनने और मास्क पहनकर केंद्र में आने के प्रोटोकॉल को अर्धसैनिक बलों के माध्यम से कड़ाई से अनुपालन कराया गया. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की चुस्त-दुरुस्त तैनाती की गई थी
मशीन में आई खराबी
प्रखंड निर्वाचन नियत्रंण कक्ष परशुराम तिवारी ने बताया कि उर्दू प्राथमिक विद्यालय तरांव बूथ संख्या-187 पर मशीन में खराबी आ गई थी. इस दौरान जल्द से जल्द वीवीपैट और ईवीएम मशीन को बदल कर भेजा गया. वहीं शौण्डिक उच्चतर विद्यालय के बूथ संख्या-163 क पर मतदान शुरू होने के समय वीवीपैट मशीन में खराबी आने पर बदला गया.