रोहतास: जिले में नटवर इलाके के खरबत गांव में एक 5 वर्षीय मासूम की पोखर में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.
पोखर में डूबने से मौत
बताया जा रहा है कि नटवार इलाके के खरबत गांव में मध्य विद्यालय के बगल में एक पोखर है. उसी के किनारे 5 वर्षीय गुंजन खेल रहा था. खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया. जिसके चलते वो पोखर में गिर गया. जब तक लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की, तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
ग्रामीणों ने बताया कि पांच वर्षीय मासूम गुंजन अपने ननिहाल आया हुआ था. गुंजन कैमूर जिला के मोहनिया का निवासी था. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.