रोहतासः पूरे देश में जहां लोग लॉकडाउन से परेशान है. वहीं, हत्याओं का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ताजा मामला दिनारा इलाके के जोगिया गांव का है. जहां कुख्यात ने 4 साल की मासूम की हत्या कर शव को उसके घर के दरवाजे पर फेंक दिया. वहीं, इस घटना से इलाके में सनसी फैल गई है.
4 साल के मासूम की जघन्य हत्या
बताया जाता है कि बच्चा गुरुवार शाम से ही घर से लापता था. शुक्रवार सुबह उसका शव उसके ही दरवाजे पर हत्या कर फेंक दिया गया. मृतक मासूम छोटू राज जोगिया गांव की आशा कार्यकर्ता मीरा देवी का पुत्र था. गांव के लोगों का कहना है कि इस परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं था. लोगों ने बहुत खोजने की कोशिश की. लेकिन अहले सुबह परिजनों ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला तो मासूम का शव दरवाजे पर पड़ा मिला.
जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.