रोहतास: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासी मजदूर लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. जिसमें रोहतास जिले के अलावा दूसरे जिले के भी प्रवासी मजदूर शामिल हैं. जहां जिला प्रशासन और आरपीएफ के सहयोग से सभी प्रवासी मजदूरों को उनके प्रखंड और पंचायत स्तर में पहुंचाने का भी काम किया जा रहा है.
सूरत से सासाराम पहुंचे 241 प्रवासी मजदूर
आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया कि कर्मनाशा से चलकर बिहारशरीफ को जाने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेन से भी कई यात्री सासाराम रेलवे स्टेशन पर उतरे. जहां सभी यात्रियों का स्टेशन परिसर के बाहर स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद जिला प्रशासन के सहयोग से उन्हें अपने गृह जिला भेजा गया. जहां प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटर में सभी प्रवासी मजदूरों को क्वॉरंटाइन किया जाएगा. इस दौरान सासाराम रेलवे स्टेशन पर सूरत से आने वाले तकरीबन 241 प्रवासी मजदूर सासाराम रेलवे स्टेशन पर उतरे. जहां आरपीएफ और जिला प्रशासन के सहयोग से सभी को भोजन भी उपलब्ध कराया गया.
टिकट का नहीं लिया गया पैसा
वहीं, दूसरे राज्य से आने वाले प्रवासी मजदूरों ने बताया कि उन्हें यात्रा के दौरान उनके टिकट का पैसा नहीं लिया गया. साथ ही ट्रेन में रेलवे की ओर से बेहतर खाना भी मुहैया कराया गया. बता दें कि यह सभी प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में रहकर दिहाड़ी का काम करते हैं. जो लॉकडाउन के दौरान कई महीनों से फंसे हुए थे. मजदूरों ने कहा कि अब अपने घर आकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लेकिन हमारे सामने रोजी रोटी का भी संकट मंडराने लगा है.