रोहतासः प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके जिले में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कारोबारी शराब के साथ गिरफ्तार हो रहे हैं. फिर भी इस धंधे पर पूर्ण विराम नहीं लग पा रहा है. ताजा मामले में पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
24 बोतल शराब बरामद
पूरा मामला करगहर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने बीती रात अभियान चला कर दो अलग-अलग जगहों से 24 बोतल विदेशी शराब सहित दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
'बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शराब का अवैध कारोबार'
थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर खरारी गांव से महेन्द्र सिंह के पुत्र प्रेम पटेल और निमडिहरा से शिवमुन्नी सिंह के पुत्र कन्हैया यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों के पास से कुल 24 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी है. ऐसे में इसका अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.